Share With Friends

अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question in Hindi ( 13 ) वैदिक एवं महाजनपद काल के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं

इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

14000+ Gk Question in Hindi ( 13 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

29. ऋग्वैदिक राजा कोई प्रशासनिक तन्त्र नहीं रखता था, क्योंकि [MPPCS 2009]

(a) राजा ऐसा नहीं चाहता था

(b) ऋग्वैदिक अर्थव्यवस्था इसके उपयुक्त नहीं थी ✔️

(c) यह सामाजिक संरचना के अनुकूल नहीं था

(d) राजपद आनुवंशिक नहीं था 

30. ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था ? [UPPCS 2008]

(a) परुष्णी ✔️

(b) सरस्वती 

(c) विपाशा 

(d) अस्किनी

31. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. सभा’ वृद्ध एवं अभिजात वर्ग की संस्था थी।

2. समिति जनसाधारण की महत्त्वपूर्ण संस्था थी।

3. विदथ आर्यों की निम्नतम संस्था थी।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है ?

(a) केवल 1

(b) केवल 3

(c) 1, 2 और 3 ✔️

(d) इनमें से कोई नहीं

32. आरम्भिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी ? [SSC 2011]

(a) शिक्षा पर

(b) जन्म पर

(c) व्यवसाय पर ✔️

(d) प्रतिभा पर

33. वैदिक युग में – [HPSC 2012]

(a) बहुविवाह प्रथा नहीं थी

(b) बाल विवाह प्रमुख था

(c) विधवा पुनः शादी कर सकती थी ✔️

(d) पत्नी का समाज में उच्च स्थान था

34. ऋग्वैदिक आर्य पशुचारी लोग थे, यह इस तथ्य से पुष्ट होता है कि [SSC 2010]

(a) ऋग्वेद में गाय के अनेक सन्दर्भ हैं

(b) अधिकांश युद्ध गायों के लिए लड़े गए थे

(c) पुरोहितों को दिया जाने वाला उपहार प्रायः गाय होती थी, न कि जमीन 

(d) उपरोक्त सभी ✔️

35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ? [IAS (Pre) 2005]

(a) ऋग्वैदिककालीन आर्यों का ग्राम सामान्यतः स्वजनों के एक समूह को इंगित करता है, न कि एक गाँव को

(b) पूर्व-वैदिककालीन आर्यों ने हाथी को पालतू बनाया था तथा युद्ध में घोड़ों के साथ उनका प्रयोग करते थे

(c) ऋग्वेद में स्वयंवर एवं विधवा विवाह का उल्लेख है ✔️

(d) ऋग्वेद में विन्ध्य सतपुड़ा पर्वत और नर्मदा नदी का उल्लेख है

36. निम्न में से कौन-सा एक ऋग्वेद में स्त्रियों के विषय में सही नहीं है ? [JPSC 2010]

(a) वे सभा की कार्यवाही में भाग लेती थीं

(b) वे यज्ञ का अनुष्ठान करती थीं

(c) वे युद्धों में सक्रिय भाग लेती थी

(d) उनका विवाह यौवनारम्भ से पूर्व हो जाता था। ✔️

37. ऋग्वेद के वैदिक ग्रन्थ में किस शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख हुआ है ? [UKPCS 2012]

(a) वर्ण ✔️

(b) सोम

(c) अयस

(d) गम्य

38. वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था [SSC 2008]

(a) जौ और चावल ✔️

(b) दूध व इसके उत्पाद

(c) चावल और दालें

(d) सब्जियाँ और फल

39. निम्नलिखित में से कौन-सी वह ब्रह्मवादिनी है, जिसने कुछ वेद मन्त्रों की रचना की थी ? [IAS (Pre) 1995]

(a) लोपामुद्रा ✔️

(b) गार्गी

(c) लीलावती

(d) सावित्री

40. ऋग्वेद में निम्नलिखित पशुओं में से किनका उल्लेख हुआ है ? [UPPCS 2010]

1. गाय

2. अश्व

3. बकरी

4. भैंस

कूट

(a) 1 और 4

(b) 1, 2 और 3

(c) 1 और 2

(d) ये सभी ✔️

41. ऋग्वैदिक काल के प्रारम्भ में निम्न में से किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था ? [UPPCS 2015]

(a) भूमि को

(b) गाय को ✔️

(c) स्त्रियों को

(d) जल को

14000+ Gk Question in Hindi ( 12 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

14000+ Gk Question in Hindi ( 11 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question in Hindi ( 13 ) वैदिक एवं महाजनपद काल पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें हम आपके लिए ऐसे ही प्रश्न निरंतर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहते हैं