Share With Friends

यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम Drishti Ias : upsc prelims test series ( 4 ) 2024 free Download उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप Upsc परीक्षा 2024 या 2025 में देना चाहते हैं तो इन IAS Test Series 2024 के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी अवश्य कर ले

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट सीरीज में ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो हम आपको ऐसे ही अनेक सीरीज उपलब्ध कराएं जिन्हें आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Drishti Ias : upsc prelims test series ( 4 ) 2024 free Download

15. निम्नलिखित पर विचार कीजिये :

1. प्रद्रव्य (प्लाज़्मा) रक्त का प्रमुख घटक है।

2. रक्त समूह का निर्धारण प्रतिजन और प्रतिरक्षी की उपस्थिति से होता है।

3. रक्त स्कंदन में पट्टीकाणु ( प्लेटलेट्स) महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(d) कोई भी नहीं

व्याख्या :

प्रद्रव्य ( प्लाज्मा ) रक्त का तरल घटक है और मात्रा के हिसाब से रक्त का प्रमुख भाग बनता है। यह रक्त के आयतन का लगभग 55% होता है। अतः कथन (1) सही है।

प्लाज़्मा हल्का- – पीला तरल पदार्थ है जो रक्त के विभिन्न घटकों को ले जाता है, जिसमें लाल रक्त कणिकाएँ, सफेद रक्त कणिकाएँ, पट्टीकाणु (प्लेटलेट्स), पोषक तत्त्व, हार्मोन, अपशिष्ट उत्पाद और घुली हुई गैसें शामिल हैं।

  • ABO रक्त समूह प्रणाली में दो प्रतिजन ( A और B ) और दो संबंधित प्रतिरक्षी (एंटी – A और एंटी-B) होते हैं। लाल रक्त कणिकाओं की सतह पर कौन-से प्रतिजन मौजूद हैं, इसके आधार पर किसी व्यक्ति के रक्त प्रकार को A, B, AB या O के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
  • Rh कारक ( एक प्रतिजन जिसे D प्रतिजन कहा जाता है) की उपस्थिति या अनुपस्थिति रक्त को Rh- सहित (पॉजिटिव) या Rh- हीन (नेगेटिव) के रूप में वर्गीकृत करती है। अतः कथन (2) सही है।
  • प्लेटलेट्स, जिन्हें थ्रोम्बोसाइट्स भी कहा जाता है, रक्त स्कंदन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब रक्त वाहिका क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो प्लेटलेट्स सक्रिय हो जाते हैं और चोट वाली जगह पर चिपक जाते हैं।
  • वे रासायनिक संकेत छोड़ते हैं जो रक्त स्कंदन को बढ़ावा देते हैं।
  • फाइब्रिन एक प्रोटीन है जो रक्त प्लैज्मा में उपस्थित एंजाइम थ्रोम्बिन की सहायता से फाइब्रिनोजन से बनता है यह रक्तस्राव को रोकने और उपचार प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है। अतः कथन (3) सही है।

18. निम्नलिखित पर विचार कीजिये :

1. पारा को छोड़कर सभी धातुएँ कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में विद्यमान रहती हैं।

2. कार्बन एक अधातु है जो विभिन्न रूपों में विद्यमान रहती है।

3. क्षारीय धातुएँ इतनी नरम होती हैं कि इन्हें चाकू से काटा जा सकता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(d) कोई भी नहीं

व्याख्या –

  • पारा को छोड़कर सभी धातुएँ कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में विद्यमान रहती हैं। अतः कथन (1) सही है ।
  • धातुओं का गलनांक उच्च होता है, किंतु गैलियम और सीजियम का गलनांक बहुत कम होता है। हथेली पर रखने से ये दोनों धातुएँ पिघल जाएंगी।
  • आयोडीन एक चमकदार अधातु है तथा कार्बन एक अधातु है जो विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है। प्रत्येक रूप को अपरूप कहा जाता है। अतः कथन (2) सही है।
  • अधातुओं के कुछ अन्य उदाहरण सल्फर, आयोडीन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन आदि हैं। ब्रोमीन जो एक तरल अधातु है, को छोड़कर अधातुएँ या तो ठोस होती या गैसीय होती हैं।
  • क्षारीय धातुएँ ( लिथियम, सोडियम, पोटेशियम ) इतनी नरम होती हैं कि उन्हें चाकू से काटा जा सकता है। इनका घनत्व कम और गलनांक कम होता है। अतः कथन ( 3 ) सही है।
Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी Drishti Ias : upsc prelims test series ( 4 ) 2024 free Download सीरीज में शामिल प्रश्नों को जरुर पढ़ ले प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्न दिए हुए हैं एवं उत्तर के साथ-साथ आपको प्रश्न की व्याख्या भी पढ़ने के लिए मिलती है