Share With Friends

अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question in Hindi ( 11 ) वैदिक एवं महाजनपद काल के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं

इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

14000+ Gk Question in Hindi ( 11 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

1. आर्य शब्द इंगित करता है ? [UPPCS 1999]

(a) नृजाति समूह को

(b) यायावरी जन को

(c) भाषा समूह को

(d) श्रेष्ठ वंश को ✔️

2. निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश (आर्कटिक प्रदेश) के बारे में लिखा था ? [UPPCS 1996]

(a) शंकराचार्य

(b) ऐनी बेसेण्ट

(c) विवेकानन्द

(d) बालगंगाधर तिलक ✔️

3. आर्यों को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था ? [SSC 2006]

(a) सर विलियम जोन्स 

(b) एच. एच. विल्सन

(c) मैक्समूलर ✔️

(d) जनरल कनिंघम

4. आर्य कब भारत आए थे ? [RRB 2006]

(a) 2500-1800 ई. पू.

(b) 2000-1500 ई. पू.

(c) 200 ई. पू.

(d) 1500-1000 ई.पू.✔️

5. आर्य लोग भारत में कहाँ से आए थे ? [RRB 2001]

(a) पूर्वी यूरोप

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) मध्य एशिया ✔️

(d) दक्षिण-पूर्व एशिया

6. आर्य भारत में किस रूप में आए थे ? [RRB 2008]

(a) सौदागर तथा खानाबदोश

(b) शरणार्थी

(c) आक्रमणकारी ✔️

(d) अप्रवासी

7. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है ? [UPPCS 2009]

(a) मानसेहरा

(b) शहबाजगढ़ी

(c) बोंगजकोई ✔️

(d) जूनागढ़

8. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है ? [SSC 2014]

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बंगाल

(c) सप्त सिन्धु ✔️

(d) दिल्ली

9. निम्नलिखित में से कौन-सा इण्डो-आर्यन का निवास स्थल है ? [UPPSC 2012]

(a) मध्य एशिया

(b) मध्य एशिया व दक्षिणी रूस ✔️

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) मध्य अफ्रीका

10. क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है ? [UPPCS 1998]

(a) ईश्वर में विश्वासी

(b) एक वंशानुगत व्यक्ति

(c) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला

(d) एक उत्तम व्यक्ति ✔️

12. ऋग्वैदिक काल में हिमालय पर्वत को क्या कहा जाता था ?

(a) मुंजवत ✔️

(b) स्वात

(c) मरुवर्मन

(d) इनमें से कोई नहीं

13. गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी ? [UKPCS 2006]

(a) वशिष्ट

(b) विश्वामित्र ✔️

(c) इन्द्र

(d) परीक्षित

14. ऋग्वेद में कितने सूक्त हैं ? [CGPCS 2011]

(a) 1028 ✔️

(b) 1017

(c) 1128

(d) 1020

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question in Hindi ( 11 ) वैदिक एवं महाजनपद काल पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें हम आपके लिए ऐसे ही प्रश्न निरंतर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहते हैं