Share With Friends

अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question in Hindi ( 15 ) वैदिक एवं महाजनपद काल के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं

इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

14000+ Gk Question in Hindi ( 15 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

56. न्यायदर्शन को प्रचारित किया था [RAS/RTS 2009]

(a) चार्वाक ने

(b) गौतम ने ✅

(c) कपिल ने

(d) जैमिनी ने

57. सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा एवं वेदान्त इन छ: भिन्न भारतीय दर्शनों की स्पष्ट रूप से अभिव्यक्ति हुई है [SSC 2003]

(a) वैदिक युग में ✅

(b) गुप्त युग में

(c) कुषाण युग में

(d) मौर्य युग में

58. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक हैं [SSC 2001]

(a) कपिल

(b) अक्षपाद गौतम

(c) उलूक कणाद ✅

(d) पतंजलि

59. किन तीन वेदों को संयुक्त रूप से ‘वेदत्रयी’ कहा गया है? [SSC 2017]

(a) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद

(b) ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद

(c) ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद ✅

(d) यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद

60. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए

1. ‘अथातो धर्म जिज्ञासा’ सूत्र का सम्बन्ध मीमांसा दर्शन से है।

2. मीमांसा दर्शन वेदों पर अटूट विश्वास रखता है।

3. मीमांसा ज्ञान के केवल दो स्रोत प्रत्यक्ष व प्रमाण ही मानता है।

4. मीमांसा वेद में वर्णित ईश्वर को ही स्वीकार करता है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?

(a) 1, 2 और 3

(b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 4 ✅

(d) ये सभी

61. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था ? [UPPCS 2017]

(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 

(b) राजस्थान में ✅

(c) बुन्देलखण्ड में 

(d) रुहेलखण्ड में

62. उज्जैन का प्राचीनतम नाम क्या था ? [UPPCS 2009]

(a) तक्षशिला

(b) इन्द्रप्रस्थ

(c) अवन्तिका+

(d) इनमें से कोई नहीं

63. निम्न में से कौन-सा एक बौद्ध ग्रन्थ, सोलह महाजनपदों का उल्लेख करता है ? [UPPCS 2008]

(a) अंगुत्तर निकाय ✅

(b) मज्झिम निकाय

(c) खुदक निकाय

(d) दीघ निकाय

64. सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा इनमें से किसकी राजधानी थी ? [JPSC 2013]

(a) वज्जी

(b) वत्स

(c) काशी

(d) सूरसेन ✅

65. चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी ? [UP RO/ARO 2014]

(a) मगध

(b) वज्जि 

(c) कोशल 

(d) अंग ✅

66. छठी शताब्दी ई. पू. में सोथीवती राजधानी थी ? [UPPCS 2011]

(a) पांचाल की

(b) कुरु की

(c) चेदि की ✅

(d) अवन्ति की

67. गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था ? 

(a) अवन्ति 

(b) वत्स 

(c) अस्मक ✅

(d) कम्बोज

14000+ Gk Question in Hindi ( 14 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

14000+ Gk Question in Hindi ( 13 ) वैदिक एवं महाजनपद काल

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question in Hindi ( 15 ) वैदिक एवं महाजनपद काल पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें