अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question in Hindi ( 17 ) धार्मिक आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं
इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके
14000+ Gk Question in Hindi ( 17 ) धार्मिक आंदोलन
1. बौद्ध ग्रन्थ ‘ब्रह्मजात सूत्र’ के अनुसार देशी सम्प्रदायों की संख्या कितनी थी ?
(a) 56
(b) 62 ✅
(c) 73
(d) 8
2. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ? [BPSC 1994]
(a) उपालि
(b) आनन्द
(c) स्थूल भद्र
(d) मक्खलि गोसाल ✅
3. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
1. चीन के कन्फ्यूशियस गौतम बुद्ध के समकालीन थे।
2. जरथ्रुस्ट धर्म का उदय ईरान में हुआ था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 ✅
(d) न तो 1 और न ही 2
4. जैन धर्म के संस्थापक हैं ? [UPPCS 2010]
(a) आर्य सुधर्मा
(b) महावीर स्वामी
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव ✅
5. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ? [BPSC 2002]
(a) जिन
(b) रत्न
(c) कैवल्य ✅
(d) निर्वाण
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जैन शब्द संस्कृत के ‘जिन’ शब्द से बना है।
2. जिन’ शब्द का अर्थ होता है, जिसने इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर ली है।
दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 ✅
(d) न तो 1 और न ही 2
7. तीर्थंकर शब्द सम्बन्धित है ? [UPPCS 1993]
(a) बौद्ध
(b) ईसाई
(c) हिन्दू
(d) जैन ✅
8. जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है ? [SSC 2017]
(a) पार्श्वनाथ
(b) महावीर स्वामी
(c) ऋषभदेव ✅
(d) अजितनाथ
9. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं थे ? [UPPCS 2004]
(a) चन्द्रप्रभु
(b) नाथमुनि ✅
(c) नेमिनाथ
(d) सम्भवनाथ
10. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे सम्बन्धित थे ? [UPPCS 2016]
(a) वाराणसी ✅
(b) कौशाम्बी
(c) गिरिव्रज
(d) चम्पा
11. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से सम्बद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है ? [UPPCS 2002]
(a) चम्पा
(b) पावा
(c) सम्मेद शिखर ✅
(d) उर्जयन्त
12. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ? [BPSC 2011]
(a) कुण्डग्राम में ✅
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
13. महावीर स्वामी का मूल नाम था। [RRB 2005]
(a) सिद्धार्थ
(b) गौतम
(c) वर्द्धमान ✅
(d) इनमें से कोई नहीं
14. महावीर की माता कौन थी ? [SSC 1999]
(a) यशोदा
(b) अणोज्जा
(c) त्रिशला ✅
(d) देवानन्दी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question in Hindi ( 17 ) धार्मिक आंदोलन पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें
2 thoughts on “14000+ Gk Question in Hindi ( 17 ) इतिहास के Most प्रश्न एवं उत्तर”