अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से 14000+ Gk Question in Hindi ( 18 ) धार्मिक आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं
इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके
14000+ Gk Question in Hindi ( 18 ) धार्मिक आंदोलन
16. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ? [ UPPCS 2008 ]
(a) जमालि ✅
(b) यशोदा
(c) अणोज्जा
(d) त्रिशला
17. महावीर स्वामी का प्रतीक चिह्न क्या है ? [ RRB 2014 ]
(a) सिंह ✅
(b) कलश
(c) शंख
(d) गज
18. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था ? [ UP RO/ARO 2017]
(a) स्वर्णसिक्ता
(b) पलाशिनी
(c) गंगा
(d) ऋजुपालिका ✅
19. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ? [ BPSC 2002 ]
(a) श्रवणबेलगोला
(b) लुम्बिनी
(c) कुलगुमलै
(d) पावापुरी ✅
20. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
1. महावीर स्वामी क्षत्रिय कुल से सम्बन्धित थे।
2. महावीर ने 29 वर्ष की आयु में गृह त्याग दिया था।
3. 42 वर्ष की आयु में महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ था।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3 ✅
(d) ये सभी
21. त्रिरत्न सिद्धान्त-सम्यक् धारणा, सम्यक् चरित्र, सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है [UPPCS 2004]
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म ✅
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ? [ JPSC 2004 ]
(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) अहिंसा ✅
(d) विराग
23. ‘अणुव्रत शब्द’ किस धर्म से जुड़ा है ? [CGPCS 2013]
(a) जैन धर्म ✅
(b) लोकायत मत
(c) हिन्दू धर्म
(d) बौद्ध धर्म
24. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण ? [IAS (Pre) 2011]
(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है ✅
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(c) सार्वजनिक आस्था से हुआ है
(d) सार्वजनिक आत्मा से हुआ है
25. समाधि मरण किस दर्शन से सम्बन्धित है ? [CGPCS 2015]
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन ✅
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत दर्शन
26. ‘स्याद्वाद’ सम्बन्धित है ? [CGPCS 2018]
(a) चार्वाक से
(b) जैन से ✅
(c) बौद्ध से
(d) सांख्य से
27. कौन-सा दर्शन त्रिरत्न को मानता है ? [CGPCS 2017]
(a) वैदिक दर्शन
(b) न्याय दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) जैन दर्शन ✅
28. निम्न में से कौन जैन दर्शन से सम्बन्धित हैं ? [IAS (Pre) 2003]
1. अनेकान्तवाद
2. शून्यवाद
3. स्यादवाद
4. सर्वास्तिवाद
कूट
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3 ✅
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
29. जैन साहित्य को कहा जाता है ? [UPPCS 2008]
(a) आगम ✅
(b) निगम
(c) ग्रन्थ
(d) बखार
30. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक ग्रन्थ कहलाता है ? [BPSC 1995]
(a) बारह अंग
(b) बारह उपांग
(c) चौदह पूर्व ✅
(d) चौदह उपपूर्व
31. प्रारम्भिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए ? [UPPCS 2006]
(a) अर्द्ध-मागधी ✅
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं इस 14000+ Gk Question in Hindi ( 18 ) धार्मिक आंदोलन पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें
2 thoughts on “14000+ Gk Question in Hindi ( 18 ) धार्मिक आंदोलन”