Share With Friends

जब भी आप भारत का भूगोल विषय पढ़ेंगे तो उसमें फिर आपको प्राकृतिक वनस्पतियों के बारे में भी पढ़ने के लिए मिलेगा इसलिए नोट्स के साथ-साथ हमको इस टॉपिक से बनने वाले महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं ताकि आप शानदार प्रैक्टिस कर सकें यह प्रश्न इस टॉपिक के सबसे श्रेष्ठतम प्रश्न है

इसलिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूर पढ़ें एवं अच्छे से याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Geography Questions ( प्राकृतिक वनस्पति ) and Answers

प्रश्न. भारत के सर्वाधिक वृहद् क्षेत्र में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?

  • उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन

प्रश्न. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन क्षेत्रों में औसत वर्षा कितनी होती है ?

  • 200 सेमी. से अधिक

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के संस्थापक सर जॉर्ज किंग थे तथा इसकी स्थापना 13 फरवरी, 1890 को हुई थी।

प्रश्न. भारत में सिनकोना वृक्ष कहाँ पाया जाता है ?

  • दार्जिलिंग

प्रश्न. कत्था बनाने हेतु किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग होता है ? 

  • खैर

प्रश्न. सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का उदाहरण है ?

  • खेजरी/ खेजड़ी (Khejri)

प्रश्न. भारत में वन संरक्षण अधिनियम (Forest Conservation Act) किस वर्ष पारित किया गया ?

  • वर्ष 1980 में

प्रश्न. सागौन (Teak) तथा साल (Sal) के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं ?

  • उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वनों में

पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperature Zone) में देवदार वृक्षों का बाहुल्य है।

प्रश्न. बाँस (Bamboo) की कौन सी प्रजाति छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पाई जाती है ?

  • लाठी बाँस

प्रश्न. लम्बी जड़ों और नुकीले काँटों अथवा शूलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षों वाले वन सामान्यत: पाए जाते हैं ?

  • राजस्थान में

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की नवीन रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक स्तर पर वन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वृद्धि में भारत को विश्व कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

  • 8वाँ स्थान

प्रश्न. भोजपत्र (भुर्जवृक्ष) वृक्ष कहाँ पाया जाता है ?

  • हिमालय में

प्रश्न. पलाश (Butea Monosperma) के वृक्ष को जंगल की आग (Flame of the Forest) भी कहा जाता है। भारत के किस राज्य में सागौन के वन पाये जाते हैं ? 

  • मध्य प्रदेश

प्रश्न. समुद्र तल से सर्वाधिक ऊँचाई पर पाया जाने वाला वृक्ष है ?

  • देवदार

प्रश्न. चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन थे ? 

  • सुन्दरलाल बहुगुणा

प्रश्न. भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) की स्थापना कब हुई थी ?

  • 1 जून, 1981

प्रश्न. भारत में मैंग्रोव वनस्पति कितने क्षेत्रफल में विस्तृत है ?

  • 4992 वर्ग किमी. (ISFR-2021)

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Indian Geography Questions ( प्राकृतिक वनस्पति ) and Answers ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं