Share With Friends

Environment Gk Questions ( 3 ) in Hindi : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में पर्यावरण ( Environment ) विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको इस विषय की प्रैक्टिस के लिए टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय के साथ अच्छे से प्रैक्टिस कर सके

इस पोस्ट में हमने बायोम एवं जैव मंडल के वन लाइनर प्रश्नों को आपके साथ साझा किया है जो पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित है आप इन्हे एक बार जरूर याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Environment One Liner Gk Questions ( 3 ) in Hindi

प्रश्न. पृथ्वी पर पेड़-पौधों तथा जीव जन्तुओं सहित सभी प्रमुख पारिस्थितिक तंत्र क्या कहलाते हैं?

  • बायोम (Biome)

प्रश्न. पृथ्वी पर सबसे बड़ा बायोम कौन सा है ? 

  • जलीय बायोम

प्रश्न. सबसे कम जैव विविधता तथा जैव भार वाला बायोम कौन-सा है ?

  • टुंड्रा बायोम

प्रश्न. जैवमंडल (Biosphere) के अंतर्गत किन संघटकों को सम्मिलित किया जाता है ? 

  • जैविक एवं अजैविक घटक

प्रश्न. कौन सा तंत्र किसी समुदाय के सभी जीवों में सम्बंध स्थापित करता है ?

  • खाद्य जाल (Food Web)

प्रश्न. सभी उपभोक्ताओं में कौन सा गुण पाया जाता है ?

  • परपोषी

वे प्रजातियां जो किसी समुदाय में प्रचुरता तथा जैव भार की अल्पता के बाद भी सामुदायिक अभिलक्षणों पर अपना प्रभाव दर्शाती हैं, की- स्टोन प्रजातियाँ (Key Stone Species) कहलाती है।

प्रश्न. एबोनी तथा महोगनी वृक्ष किन वनों सम्बन्धित हैं ?

  • उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों से

प्रश्न. साल, सागौन तथा शीशम किस बायोम के वृक्ष हैं ?

  • मानसूनी वन बायोम

प्रश्न. किस बायोम की भूमि अम्लीय तथा अल्प खनिज वाली होती है ?

  • शंकुधारी वन

प्रश्न. विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर पारिस्थितिक उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 

  • पहले बढ़ता है फिर घटता है।

प्रश्न. किस बायोम में सबसे कम तापान्तर पाया जाता है ?

  • अयनवर्ती सदाबहारी वर्षा वन बायोम में

प्रश्न. किस बायोम में प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक होती जाती है ?

  • विषुवतीय वन बायोम में

प्रश्न. विश्व का सर्वाधिक विक्षुब्ध पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा माना जाता है ?

  • मानसूनी बायोम

यूकेलिप्टस वृक्ष को पारिस्थितिकी शत्रु (Eco Enemy) कहा जाता है। यह ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में बहुतायत में पाया जाता है।

प्रश्न. सागर जल के नितल (तलहटी) में रहने वाले जीवों को कौन सी संज्ञा दी जाती है ?

  • बेन्थस

प्रश्न. रेण्डियर किस बायोम का जन्तु है ?

  • टुण्ड्रा बायोम

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं