Share With Friends

इस पोस्ट में हम World Geography Gk Questions ( विश्व का भूगोल ) पृथ्वी की गतियां अक्षांश तथा देशांतर से बनने वाले वन लाइनर प्रश्नों को उत्तर सहित पढ़ेंगे यह प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित है इसलिए सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको यह प्रश्न काम आएंगे

यह विश्व का भूगोल से संबंधित प्रश्न है अगर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहते है हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जाने प्रश्नों को जरूर याद कर लें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

World Geography Gk Questions ( विश्व का भूगोल ) पृथ्वी की गतियां अक्षांश तथा देशांतर

प्रश्न. विषुव (Equinox) को सम्पूर्ण विश्व में दिन और रात बराबर होते हैं. ये तिथियाँ कौन सी हैं? 

  • 21 मार्च और 23 सितंबर

प्रश्न. वर्ष भर रात और दिन किस स्थान पर बराबर होते हैं?

  • भूमध्य रेखा (Equator) पर

प्रश्न. कर्क संक्रांति के समय उत्तरी गोलार्द्ध के किस स्थान पर 12 घंटे का दिन होगा?

  • विषुवत रेखा पर

प्रश्न. पृथ्वी का अपने अक्ष (Axis) पर झुकाव का कोण कितना है?

  • साढ़े 23 डिग्री

प्रश्न. उत्तरी गोलार्द्ध (Northern Hemisphere) में वर्ष का सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है?

  • 22 दिसंबर

प्रश्न. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन किस तिथि को होता है?

  • 21 जून

पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना तथा अपने अक्ष पर झुका होना मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण माना जाता है।

प्रश्न. दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern Hemisphere) में सबसे बड़ा दिन कब होता है?

  • 22 दिसम्बर

उपसौर (Perihelion)

पृथ्वी जब सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है तो इसे उपसौर कहते हैं। ऐसी स्थिति 3 जनवरी को होती है।

अपसौर (Aphelion)

पृथ्वी जब सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है तो इसे अपसौर कहते हैं। ऐसी स्थिति 4 जुलाई को होती है।

प्रश्न. ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) प्रतिवर्ष किस तिथि को होता है?

  • 21 जून को

प्रश्न. दोपहर में आप की छाया किस तिथि को सबसे छोटी होती है।

  • 21 जून

प्रश्न. वार्षिक तापान्तर (Annual Range of Temperature) किस अक्षांश पर न्यूनतम होता है?

  • भूमध्यरेखा (0)

प्रप्रश्न. धान याम्योत्तर (Prime Meridian) तथा विषुवत (Equator) रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु कहाँ अवस्थित है ?

  • अटलांटिक महासागर में

शून्य अंश अक्षांश (Latitude) तथा शून्य अंश देशान्तर (Longitude) बिन्दु का प्रतिच्छेदन अटलांटिक महासागर में अवस्थित हैं।

प्रश्न. सूर्योदय की पहली किरण भारत के किस याम्योत्तर (Meridian) पर दिखाई देती है?

  • 97°25′ पूर्व

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) किस महासागर से गुजरती है।

  • प्रशान्त महासागर से

प्रश्न. पृथ्वी की भूमध्य रेखा (Equator Line) की कुल लम्बाई कितनी है?

  • 40,075 किमी.

ग्लोब पर दो स्थानों के मध्य न्यूनतम दूरी अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर नहीं होती है।

प्रश्न. कौन सी देशांतर रेखा प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर किस वृहत वृत्त का निर्माण करती है ? 

  • 180° देशांतर

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप World Geography Gk Questions ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं