Environment Gk Questions ( 11 ) in Hindi : जब भी आप पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विषय पढ़ेंगे तो उसमे आपको जलवायु परिवर्तन के बारे में पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में हमने जलवायु परिवर्तन से बनने वाले वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आये है ताकि आप प्रत्येक टॉपिक के साथ शानदार प्रैक्टिस कर सके
यह सभी प्रश्न NCERT पर आधारित है इसलिए आगामी परीक्षा के लिए इन्हे जरूर तैयार कर लेवे हम आपको केवल महत्वपूर्ण प्रश्न ही उपलब्ध करवाते है
ओजोन परत क्षरण एवं प्रदूषण
प्रश्न. भारत की कौन सी नदी अपने प्रदूषकों के कारण जैविक मरुस्थल कहलाती है ?
- दामोदर नदी
प्रश्न. पेयजल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने से बच्चों में कौन सा रोग हो जाता है ?
- ब्लू-बेबी-सिण्ड्रोम अथवा मिथैनोग्लोबोनिमिया
प्रश्न. सिगरेट के धुएँ में कौन से प्रमुख प्रदूषक पाए जाते हैं ?
- कार्बन मोनोक्साइड व बेंजीन
प्रश्न. ग्रीन मफलर (Green Muffler) किस पर्यावरणीय समस्या से सम्बंधित है ?
- ध्वनि प्रदूषण से
प्रश्न. अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण कार से कौन सी गैस निकलती है ?
- कार्बन मोनोक्साइड
प्रश्न. पॉलीथीन की थैलियों को नष्ट क्यों नहीं किया जा सकता है ?
- पॉलीमर से निर्मित होने के कारण
प्रश्न. भोपाल गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से किस गैस का रिसाव हुआ था ?
- मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC)
प्रश्न. इन्सिनरेटर्स (Incinerator) का प्रयोग किसलिए किया जाता है ?
- कूड़े-कचरे को जलाने के लिए
प्रश्न. भारत में जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था ?
- वर्ष 1974 में
प्रश्न. कौन सा ईंधन न्यूनतम् वायु प्रदूषण करता है ?
- हाइड्रोजन
प्रश्न. सुपरसोनिक जेट विमानों से निकलने वाली कौन सी गैस ओजोन परत को क्षति पहुँचाती है ?
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
प्रश्न. पार्थेनियम (Parthenium/गाजर घास) के पराग कणों से कौन सा रोग होता है ?
- चर्म रोग एवं दमा
प्रश्न. लाइकेन्स किस प्रकार के प्रदूषण के सबसे अच्छे संकेतक होते हैं ?
- वायु प्रदूषण
प्रश्न. नाभिकीय ऊर्जा के उपयोग से किस प्रकार का प्रदूषण होता है ?
- ऊष्मीय प्रदूषण (Thermal Pollution)
प्रश्न. इटाई-इटाई रोग किस धातु के कारण होता है ?
- कैडमियम
प्रश्न. शीशा रहित पेट्रोल में उचित आक्टेन मान (Octane Value) प्राप्त करने के लिए क्या मिलाया जाता है ?
- बेन्जीन, टाल्यून एवं जाइलीन
प्रश्न. बेन्जीन के कारण कौन सा रोग होने की सम्भावना होती है ?
- रक्त कैंसर
प्रश्न. सिलीकोसिस तथा ऐसबेस्टोसिस नामक रोग किस प्रकार के धूल कणों से होते हैं ?
- सिलिका तथा ऐसबेस्ट्स युक्त धूल कणों से
प्रश्न. भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाले प्रमुख प्रदूषक तत्व कौन से हैं ?
- आर्सेनिक तथा फ्लोराइड
प्रश्न. कोयला उद्योग में संलग्न व्यक्तियों को सामान्यता कौन सा रोग हो जाता है ?
- न्यूमोकोनियॉसिस (Pneumoconiosis)
प्रश्न. भारत में प्रायः सभी अपमार्जकों में किस पदार्थ की अधिकता पायी जाती है ?
- फॉस्फेट की
प्रश्न. किस उद्योग में संलग्न लोगों में बिसिनॉसिस रोग से ग्रस्त हो जाने का जोखिम रहता है ?
- कपड़ा उद्योग
प्रश्न. जल में कार्बनिक यौगिकों का मापन सामान्यतः किस पद्धति से किया जाता है ?
- क्रोमैटोग्राफी से
प्रश्न. ब्लैक फुट (Black Foot) नामक रोग किस कारण होता है ?
- पेयजल में आर्सेनिक की अधिकता के कारण
प्रश्न. किस पादप को जलीय विषाक्त पदार्थों के अवशोषक के रूप में जाना जाता है ?
- जलकुम्भी
प्रश्न. ग्लोबल वॉर्मिंग के फलस्वरूप जलवायु में होने वाले परिवर्तन का मापन कैसे किया जाता है ?
- रेडियो सक्रिय फोर्सिंग के द्वारा
प्रश्न. जीरोडर्मा पिगमैनटोसम (Xeroderma Pigmentosum) नामक रोग किस प्रकार के विकिरण के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को होता है ?
- पराबैंगनी विकिरण
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप Environment Gk Questions ( 11 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं
1 thought on “Environment Gk Questions ( 11 ) in Hindi | कौन सा ईंधन न्यूनतम् वायु प्रदूषण करता है ?”