Indian Geography Gk Question and Answer : इस पोस्ट में महत्वपूर्ण अपवाह तंत्र से बनने वाले वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं अपवाह तंत्र के बारे में आपको भारत का भूगोल विषय में पढ़ने के लिए मिलेगा अगर आप इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को अच्छे से जरूरी याद करें
भूगोल के यह प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित है इसलिए आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है
Indian Geography Gk Questions : नर्मदा नदी किस दिशा की ओर प्रवाहित होती है ?
प्रश्न. भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा पुल बनाया गया है ?
- चेनाब पर
प्रश्न. नर्मदा एवं ताप्ती नदियाँ समुद्र में गिरते समय किस संरचना का निर्माण करती हैं ?
- ज्वारनदमुख (एश्चुरी)
प्रश्न. भ्रंशघाटी (Rift Valley) से प्रवाहित होने वाली दो मुख्य नदियाँ कौन सी हैं ?
- नर्मदा एवं ताप्ती
पश्चिम वाहिनी नदी, नर्मदा उत्तर में विंध्यन पर्वत तथा दक्षिण में सतपुड़ा पर्वत के मध्य भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित होती है।
प्रश्न. अरब सागर में गिरने वाली दो प्रमुख नदियाँ कौन सी हैं ?
- नर्मदा एवं ताप्ती
प्रश्न. सोन तथा नर्मदा का उद्गम स्थल कहाँ है ?
- अमरकण्टक
प्रश्न. नर्मदा नदी किस दिशा की ओर प्रवाहित होती है ?
- पश्चिम
प्रश्न. लूनी नदी किस प्रकार के अपवाह का उदाहरण है ?
- भूमिबन्धित या अंतर्वाही
प्रश्न. बिहार में निर्मित त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
- गण्डक
प्रश्न. कपिला किस नदी की सहायक नदी है ?
- कावेरी
प्रश्न. नदियों की लम्बाई के अवरोही क्रम (Desending Order) में गोदावरी, महानदी, नर्मदा एवं ताप्ती का सही अनुक्रम कौन सा है ?
- गोदावरी (1465 किमी.), नर्मदा (1312 किमी.), महानदी (851 किमी.) एवं ताप्ती ( 724 किमी. )
प्रश्न. दक्षिण भारत की नदियों में किसका जलग्रहण क्षेत्र (Catchment Area) सर्वाधिक है ?
- गोदावरी
प्रश्न. प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन सी नदी सबसे लम्बी है ?
- गोदावरी
प्रश्न. हंगरी किस नदी की सहायक नदी है ?
- तुंगभद्रा की
प्रश्न. श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम नामक द्वीपों का निर्माण कौन सी नदी करती है ?
- कावेरी
प्रश्न. कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहाँ स्थित है ?
- ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में
कावेरी नदी कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु एवं पुदुचेरी राज्यों से होकर प्रवाहित होती है।
प्रश्न. भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ?
- माही नदी
प्रश्न. अधिकांशतः लवणीय नदी (Saline River) किस अपवाह तंत्र का अंग है ?
- बंगाल की खाड़ी
प्रश्न. गंगा नदी पर निर्मित महात्मा गाँधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) किस राज्य में स्थित है ?
- बिहार (पटना)
माही नदी, मध्य प्रदेश से निकलकर खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
प्रश्न. विश्वासघाती नदी की संज्ञा किस नदी को दी जाती है ?
- हुगली नदी को
प्रश्न. संकोश नदी किन दो राज्यों के मध्य सीमा बनाती है ?
- असम एवं अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न. सतलज, व्यास, रावी, चिनाब और झेलम को किस नाम से जाना जाता है ?
- पंचनद
प्रश्न. झेलम नदी का उद्गम किस स्थान से होता है ?
- कश्मीर के वेरीनाग झरने से
हिमालयी नदियाँ बारहमासी होती हैं, जबकि प्रायद्वीपीय नदियों का प्रवाह मौसमी होता है।
प्रश्न. एडन नहर किस नदी से निकाली गई है ?
- दामोदर नदी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप Indian Geography Gk Questions : नर्मदा नदी किस दिशा की ओर प्रवाहित होती है ? ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं
2 thoughts on “Indian Geography Gk Questions : नर्मदा नदी किस दिशा की ओर प्रवाहित होती है ? ”