जो विद्यार्थी मध्यकालीन भारतीय इतिहास के प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं वह इस सीरीज को अवश्य पढ़ें हम आपके लिए medieval history Questions by satish chandra ( 2 ) सल्तनत काल से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर इस पोस्ट में लेकर आए हैं ताकि आपका यह टॉपिक अच्छे से क्लियर हो
जाए मध्यकालीन इतिहास के अन्य टॉपिक से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर भी हम इसी प्रकार आपके लिए लेकर आएंगे एवं साथ ही आप प्रत्येक प्रश्न का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ सकते हैं
medieval history Questions by satish chandra ( 2 ) सल्तनत काल
प्रश्न. अलाउद्दीन खिलजी का शासन कार्यकाल कितना था ?
- 20 वर्ष
अलाउद्दीन खिलजी ( 1296 से 1316 ई ) : अलाउद्दीन खिलजी अपने चाचा जलालुद्दीन खिलजी ( 12 जून 1296 ई ) की हत्या कर शासक बना |
प्रश्न. अलाउद्दीन खिलजी के सुधारों में क्या सम्मिलित नहीं था ?
- भूमि के क्षेत्रफल पर राजस्व
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल की महत्वपूर्ण घटना बाजार व्यवस्था थी जिसके अंतर्गत बाजार की प्रत्येक वस्तु का मूल्य निर्धारण किया गया यह है व्यवस्था इसकी विशाल सेवा के लिए जरूरी थी
प्रश्न. कौन सा अधिकारी अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण प्रणाली से संबंधित था ?
- दीवान ए रियासत
खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था को कार्यान्वित करने के लिए एक नए विभाग का गठन किया, जिसे दीवान ए रियासत का नाम दिया गया इसका प्रधान ‘सदर ए रियासत तथा इसके निरीक्षक को ‘सहना’ कहा जाता था
प्रश्न. किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया ?
- फारसी
भारत में फारसी साहित्य का विकास मुस्लिम विजेताओं के आगमन से प्रारंभ हुआ यहां किस एक नवीन रूप प्रदान किया गया दिल्ली सल्तनत की स्थापना के बाद फारसी को राजभाषा का स्थान प्रदान किया गया
प्रश्न. कौन चौदहवीं शताब्दी का एक कवि था ?
- अमीर खुसरो
प्रश्न. नई फारसी काव्य शैली ‘सबक ए हिंदी’ अथवा हिंदुस्तानी शैली के जन्मदाता कौन थे ?
- अमीर खुसरो
नई फारसी काव्य शैली ‘सबक ए हिंदी’ तथा ख्याल गायकी शैली का जन्मदाता अमीर खुसरो को माना जाता है
प्रश्न. भारत के ‘ख्याल’ के गायकी शैली प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
- अमीर खुसरो को
प्रश्न. मौठ की मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान किया गया था ?
- सिकंदर लोदी
प्रश्न. सल्तनत काल में ‘दीवान ए कोही’ विभाग की स्थापना किसने की थी ?
- मोहम्मद तुगलक
मोहम्मद बिन तुगलक ने कृषि की उन्नति के लिए एक नए विभाग ‘दीवान ए कोही’ की स्थापना की इस विभाग का मुख्य कार्य कृषकों को प्रत्यक्ष सहायता देकर अधिक भूमि कृषि कार्य के अधीन लाना था
प्रश्न. दिल्ली के किस सुल्तान ने कुछ-कुछ आज की कागजी मुद्रा की तरह टोकन मुद्रा चलाई थी ?
- गयासुद्दीन तुगलक
सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन : मोहम्मद तुगलक ने चांदी के सिक्कों की जगह पीतल में तांबे के सिक्के डलवाए और आदेश जारी किया कि उनका मूल्य चांदी के सिक्कों के बराबर माना जाए | सिक्कों पर विशेष सरकारी पहचान न होने के कारण बाजार में नकली सिक्कों की बाढ़ आ गई मजबूर होकर मोहम्मद तुगलक को नकली तंबे वह पीतल के सिक्कों के बदले सोने व चांदी के सिक्के देने पड़े
प्रश्न. कौनसा एक स्थान दिल्ली सल्तनत की अल्पकालीन राजधानी थी ?
- देवगिरी
मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद बनाई लेकिन राजधानी परिवर्तन में हुई है सुविधा वह अराजकता के कारण वापस इन्हें दिल्ली को बनाना पड़ा |
प्रश्न. सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई | यह कथन किस शासक के लिए था ?
- मुहम्मद तुगलक
दिल्ली के सुल्तानों में सबसे अधिक विशाल साम्राज्य मुहम्मद तुगलक का था गुजरात के अमीर तागी के विद्रोह को दबाते समय 1351 ईस्वी में इनका निधन हो गया इतिहासकार बदायूनी की इस संदर्भ में प्रसिद्ध उक्ति है कि – सुल्तान को अपनी प्रजा व प्रजा को अपने सुल्तान से मुक्ति मिल गई |
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सल्तनत काल से बनने वाले इन प्रश्नों को आप व्याख्या सहित जरूर पढ़ें हम आपके लिए इतिहास के हजारों प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही सीरीज के माध्यम से निशुल्क इसी वेबसाइट पर आपके लिए लेकर आते रहेंगे
1 thought on “medieval history Questions by satish chandra ( 2 ) सल्तनत काल”