Share With Friends

जो विद्यार्थी मध्यकालीन भारतीय इतिहास के प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं वह इस सीरीज को अवश्य पढ़ें हम आपके लिए medieval history Questions by satish chandra ( 3 ) सल्तनत काल से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर इस पोस्ट में लेकर आए हैं ताकि आपका यह टॉपिक अच्छे से क्लियर हो

जाए मध्यकालीन इतिहास के अन्य टॉपिक से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर भी हम इसी प्रकार आपके लिए लेकर आएंगे एवं साथ ही आप प्रत्येक प्रश्न का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

medieval history Questions by satish chandra ( 3 ) सल्तनत काल

प्रश्न. ‘रेहला’ नामक पुस्तक में किस शासक के समय की घटनाओं का विवरण है ?

  • मोहम्मद बिन तुगलक

इब्नबतूता मोरक्को मूल का अफ्रीकी यात्री था यह मोहम्मद बिन तुगलक के कार्यकाल में भारत आया मोहम्मद बिन तुगलक ने इसे दिल्ली का कई नियुक्त किया था बाद में 1342 इस ईस्वी में उसे सुल्तान का राजदूत बनकर चीन भेज दिया

प्रश्न. दिल्ली का सुल्तान जो दान दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान ए खैरात’ भी स्थापित किया ,वह था ?

  • फिरोज तुगलक

फिरोज शाह तुगलक संतों एवं धार्मिक व्यक्तियों को जागीर एवं संपत्ति दान करता था उसने एक विभाग दीवान ए खैरात स्थापित किया था जो गरीब मुसलमान, अनाथ स्त्रियों एवं विधवाओं को आर्थिक सहायता देता था और निर्धन मुसलमान लड़कियों के विवाह की व्यवस्था करता था

प्रश्न. जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी ?

  • फिरोज तुगलक

फिरोज शाह तुगलक ने फिरोजपुर , जौनपुर ,हिसार , फतेहाबाद आदि नगरों की स्थापना की 

प्रश्न. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज विभाग की स्थापना किसने की ?

  • बलबन

बलबन ने पहली बार ‘दीवान ए अर्ज’ का गठन कर इमादुल मुल्क को ‘आरिज ए मुमालिक’ बनाया तथा उसे ‘रावत ए अर्ज’ की उपाधि दी | 

प्रश्न. बलबन को ‘नाईब ए मुमालिक’ का पद किस शासक के शासनकाल में प्राप्त हुआ ?

  • नसीरुद्दीन महमूद

प्रश्न. कुतुब मीनार की मरम्मत किस शासक द्वारा नहीं करवाई गई थी ?

  • इब्राहिम लोदी

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने आरंभ कराया और सुल्तान स्तुति मिस के काल में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ प्रसिद्ध सूफी ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काफी के नाम पर इसका नाम ‘कुतुब मीनार’ रखा गया | यह गोलाकार तथा पांच मंजिली इमारत है फिरोज शाह तुगलक के शासनकाल में इसकी चौथी मंजिल को काफी हानि पहुंची थी, जिस पर फिरोज ने चौथी मंजिल के स्थान पर दो और मंजिलों का निर्माण करवाया 

प्रश्न. बादल गढ़ के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?

  • सिकंदर लोदी

1504 में सिकंदर लोदी ने आगरा शहर का निर्माण किया तथा वहां बादलगढ़ किले का निर्माण करवाया | 

प्रश्न. दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में ‘चोर मीनार’ किसके द्वारा बनवाई गई थी ?

  • अलाउद्दीन खिलजी

चोर मीनार या ‘टावर ऑफ़ थीव्स’ 13वीं सदी की मीनार है जिसमें 225छेद है जो नई दिल्ली में हौज खास इलाके में स्थित है इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में हुआ था

प्रश्न. किस दिल्ली शासन के विरुद्ध संघर्ष के दौरान जैसलमेर के भाटी वंश की स्त्रियों ने जौहर किया ?

  • अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न. इक्ता प्रथा को संस्थानिक दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?

  • इस्तुत्तमिश 

भारत में इक्ता व्यवस्था की शुरुआत इस्तुत्तमिश ने की थी यहह स्तांतरणीय लगन अधिनायस था यह भूमि का एक विशेष खंड होता था जो सैनिक या सैनिक अधिकारियों को प्रदान किया जाता था किंतु वे इस भूभाग के मालिक नहीं होते थे

प्रश्न. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी ?

  • सिकंदर लोदी

लोदी वंश के सर्वश्रेष्ठ शासन सिकंदर लोदी ने 15004 ईस्वी में यमुना नदी पर आगरा की स्थापना की और दिल्ली के स्थान पर आगरा को राजधानी बनाया गया

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सल्तनत काल से बनने वाले इन प्रश्नों को आप व्याख्या सहित जरूर पढ़ें हम आपके लिए इतिहास के हजारों प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही सीरीज के माध्यम से निशुल्क इसी वेबसाइट पर आपके लिए लेकर आते रहेंगे