Share With Friends

SSC GD 2024 Top Gk Questions : जैसा की आप सभी को पता है SSC GD के लिए फरवरी एवं मार्च 2024 में परीक्षा आयोजित होने वाली है और अब आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है इसलिए हम आपको जीके के केवल महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर व्याख्या सहित उपलब्ध करवा रहे है अगर आप GD 2024 की इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें | 

हमने सभी प्रश्नों के उत्तर व्याख्या सहित उपलब्ध करवाए हैं ताकि आप उसे प्रश्न से संबंधित समस्त जानकारी पढ़ सकें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC GD 2024 Top Gk Questions With Solutions

प्रश्न. दूधसागर जलप्रपात कौन सी नदी बनाती है ?

उत्तर – मांडवी नदी

  • गोवा की सबसे प्रमुख नदी है
  • मांडवी नदी पश्चिम घाट से पणजी की ओर बहती है और अरब सागर में जा मिलती है दूधसागर जलप्रपात मांडवी नदी की इसी यात्रा का एक संक्षिप्त विराम है
  • यह भारत का पांचवा सर्वोच्च जलप्रपात है
  • भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात – जोग जलप्रपात शरबती नदी पर अवस्थित है

प्रश्न. राजमहल तथा लाल मटिया क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – कोयला खनन

  • राजमहल तथा लाल मटिया खनन क्षेत्र ( झारखंड )कोयला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
  • राजमहल तथा लाल मटिया क्षेत्र से बिटुमिनस प्रकार का कोयला उत्पादित किया जाता है

प्रश्न. कौन सी रेशम की किस्म पर भारत का उत्पादन में एकाधिकार है ?

उत्तर – मूंगा

  • रेशम उत्पादन में चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है
  • इन पांचो किस्म का उत्पादन करने वाला भारत एकमात्र देश है
  • मूंगा रेशम के उत्पादन पर भारत का एकाधिकार है | 
  • रेशम की पांच किश्मे – एरी , मूंगा , मलबरी , ट्रॉपिकल तसर , लोक तसर | 
  • भारत में मूंगा रेशम का उत्पादन असम में होता है | 

प्रश्न. किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है ?

उत्तर – विसर्प

ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित स्थलाकृतियों में परिवर्तन होता रहता है क्योंकि ज्वालामुखी के पुनः उदार से इस तरह कर दिया परिवर्तित हो जाती है

  • ज्वालामुखी की तीव्रता के आधार पर स्थलाकृतियां निर्मित होती है | 

प्रश्न. स्थलीय और जली भागों पर अनुभव किए जाने वाले भूकंप कौन से हैं ?

उत्तर – ज्वालामुखी भूकंप

  • ज्वालामुखी उदार के समय भयंकर भूकंप का अनुभव किया जाता है प्राय:  ज्वालामुखी भूकंप ज्वालामुखी क्षेत्र में ही पाए जाते हैं | 
  • इस प्रकार के भूकंपों की तीव्रता ज्वालामुखी के उदार की तीव्रता पर आधारित है | 

प्रश्न. कृष्णा नदी किन राज्यों से होकर बहती है ?

उत्तर – महाराष्ट्र , कर्नाटक , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश

  • कृष्णा नदी प्रायद्वीपीय पठार की दूसरी तथा भारत की तीसरी सबसे बड़ी नदी है 
  • कृष्णा नदी महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट पर स्थित महाबलेश्वर से निकलती है 

प्रश्न. सौरमंडल में किन दो ग्रहों के बीच शुद्र ग्रह पट्टी पाई जाती है ?

उत्तर – मंगल और बृहस्पति

आंतरिक ग्रह / पार्थिव ग्रह व बाहरी ग्रह / जोवियन ग्रह के मध्य मंगल व बृहस्पति के बीच एक शुद्र ग्रह की पेटी पाई जाती है | 

प्रश्न. सामान्यता ईंट बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग कौन सी मृदा का होता है ?

उत्तर – लेटराइट मृदा

  • समानता ईंट बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग लेटराइट मृदा का होता है | 
  • लेटराइट मृदा शुष्क होने पर अत्यधिक कठोर हो जाती है इसलिए इसका उपयोग ईंट बनाने के लिए किया जाता है 
  • लेटराइट लैटिन भाषा की लेटर सबसे बना है जिसका अर्थ ईंट होता है |  

प्रश्न. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का कौन सा कम सही है ?

उत्तर – शुक्र , मंगल , बुध एवं बृहस्पति

  • पृथ्वी से दूरी बढ़ते हुए क्रम में – शुक्र , मंगल , बुध , बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण | 
  • सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में ग्रह – बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण | 

प्रश्न. सूर्य सदैव पूर्व से निकलता है इसका क्या कारण है ?

उत्तर – क्योंकि पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है

  • पृथ्वी अपने दूरी पर पश्चिम से पूर्व दिशा में घूमती है
  • पृथ्वी के घूर्णन के कारण ही दिन-रात और ऋतु परिवर्तन होता है | 

प्रश्न. भूकंप का उद्गम केंद्र व अधिकेंद्र को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है ?

उत्तर – अधिकेंद्रीय रेखा

पृथ्वी के अंदर वह स्थान जहां से तरंगों का उद्गम होता है उसे भूकंप का उद्गम केंद्र तथा इस स्थान के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह का बिंदु अधिकेंद्र कहलाता है |

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

परीक्षा देने जाने से पहले इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ उसकी व्याख्या जरूर पढ़ें हो सकता है जहां से कोई ना कोई प्रश्न पेपर में आ जाए इसलिए इन्हें याद जरूर करें