Share With Friends

अगर आप SSC GD 2024 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपने सिलेबस में देखा होगा कि कंप्यूटर के कम से कम पेपर में आएंगे और यहां से आपका एक प्रश्न भी गलत नहीं हो इसलिए इस पोस्ट में हम SSC GD 2024 Computer Gk Questions in Hindi Part 4 उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों को अच्छे से रात लेना क्योंकि 100% कंप्यूटर के प्रश्न आपको हिंदी में से देखने को मिलेंगे

हम आपको ऐसे ही कंप्यूटर के लगभग 500 प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जिसके लिए आपको  अलग-अलग पार्ट में नए-नए प्रश्न देखने को मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

SSC GD 2024 Computer Gk Questions in Hindi Part 3

SSC GD 2024 Computer Gk Questions in Hindi Part 4

प्रश्न. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए। किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?

  • मॉनीटर

प्रश्न. आउटपुट और इनपुट • डिवाइस दोनों है ?

  • मॉडेम

प्रश्न. कम्प्यूटर के मुख्य (Main) या प्राथमिक मेमोरी के प्रकार हैं ?

  • रैम (RAM) तथा रॉम (ROM)

प्रश्न. बिजली बंद हो जाने पर भी किस मेमोरी के डाटा या कंटेन्ट्स नष्ट नहीं होते हैं ?

  • रॉम (ROM) में

प्रश्न. जब आप कम्प्यूटर मे किसी डाक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से किस मेमोरी में संग्रहित (Store) किया जाता है ?

  • रैम (RAM) में

माउस बटन को किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को मूव करने होल्ड किए हुए को ड्रैगिंग (Dragging) कहते हैं।

प्रश्न. बाह्य तथा स्थायी मेमोरी को क्या कहते हैं ?

  • सहायक मेमोरी (Auxilliary Memory)

प्रश्न. सी.डी. तथा डी.वी.डी. किसका उदाहरण हैं ?

  • ऑप्टिकल डिस्क का

प्रश्न. पेन ड्राइव (Pen Drive) क्या है ?

  • एक हटाई जा सकने वाली सेकेण्डरी इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी

प्रश्न. किस मेमोरी का एक्सेस समय (Access Time) सबसे कम है ?

  • कैश मेमोरी

प्रश्न. हार्ड डिस्क पर खाली स्थान का उपयोग रैम (RAM) की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो इसे क्या कहते हैं ?

  • वर्चुअल मेमोरी (Virtual Memory)

प्रश्न. फाइल को सेव (Save) कर कम्प्यूटर बंद कर देने पर किस स्थान पर डाटा यथावत रहता है ? 

  • सेकेण्डरी स्टोरेज में

प्रश्न. कम्प्यूटर सिस्टम में किसी शब्द के लंबाई के माप की इकाई है ?

  • बिट (Bit)

प्रश्न. कम्प्यूटर की इकाइयों में सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम क्या है ?

  • TB – GB-MB-KB

प्रश्न. जब किसी फाइल में वे अनुदेश (Instruction) होते हैं, जिन्हें कम्प्यूटर कैरी आउट कर सकता है, तो उसे क्या कहते हैं ?

  • एक्जीक्यूटेबल ( Executable )

प्रश्न. एक समय में एक से अधिक एप्लिकेशन (Application) चलाने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को क्या कहते हैं ?

  • मल्टीटास्किंग ( Multitasking )

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

SSC GD 2024 Computer Gk Questions in Hindi Part 4 हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना