अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम क्या था, इसके कारण 

Share With Friends

अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में आपने कहीं ना कहीं जरूर पढ़ा होगा यह आपको विश्व का इतिहास में पढ़ने के लिए मिल सकता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम क्या था, इसके कारण के बारे में शॉर्ट तरीके से जानने वाले हैं ताकि अगर यहां से कोई प्रश्न पूछा जाता है तो आप इसे गलत ना करें 

हमने अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के बारे में केवल महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है जिन्हें आपको यह बात जरूर पढ़ लेनी चाहिए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम क्या था

  • यूरोप से समुद्री मार्ग द्वारा भारत का रास्ता खोजने निकले कोलम्बस ने वर्ष 1492 में अमेरिका की खोज की तथा वर्ष 1501 में इटली का अमेरिगो वेस्पुसी ने अमेरिका की यात्रा की। इन्हीं के नाम पर ‘अमेरिका’ का नामकरण किया गया।
  • नई दुनिया के देश के नाम से प्रसिद्ध अमेरिका में उपनिवेशवाद की
  • स्थापना करने वाला प्रथम देश स्पेन था। जिन्होंने वर्ष 1565 में फ्लोरिडा में ‘सेंट ऑगस्टीन’ नामक प्रथम बस्ती की स्थापना की थी।
  • अमेरिका में सर्वप्रथम ब्रिटिश उपनिवेशवाद की स्थापना जेम्स प्रथम ने की थी।
  • इंग्लैण्ड ने अमेरिका में वर्ष 1775 तक कुल 13 औपनिवेशिक बस्तियाँ बसाई ।
  • प्रथम ब्रिटिश बस्ती उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में जेम्सटाउन स्थापित की गई थी।

अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के कारण

1. अलबानी सम्मेलन (1754 ) – इस सम्मेलन में बेंजामिन फ्रेंकलिन के प्रस्ताव को लन्दन सरकार ने अमान्य घोषित कर दिया, क्योंकि वहाँ अभी भी अमेरिकनों को अंग्रेजों के बराबर नहीं समझा जाता था।

2. सप्तवर्षीय युद्ध (1756-63) – उत्तरी अमेरिका के उपनिवेशों को लेकर इंग्लैण्ड व फ्रांस के मध्य सात वर्षों तक युद्ध चला जिसमें अमेरिका ने इंग्लैण्ड का साथ नहीं दिया।

3. ग्रिनविले की नीति (1763) – ब्रिटिश प्रधानमंत्री ग्रिनविले ने उपनिवेशों को प्रभावित करने वाले चार अधिनियम प्रस्तावित किए।

4. टाउनशैण्ड की कर योजना (1767) – ब्रिटिश प्रधानमंत्री विलियम पिट व वित्तमंत्री चार्ल्स टाउनशैण्ड ने एक योजना बनाई जो इस प्रकार थी-

(i) ऐसी पाँच वस्तुओं पर कर लगाया जो अमेरिका से इंग्लैण्ड जाती थी- चाय, शीशा, कागज, सिक्का धातु व रंग।

(ii) क्वार्टरिंग अधिनियम के तहत ब्रिटिश सैनिकों के लिए आवास की व्यवस्था उपनिवेशों द्वारा की जाएगी।

5. बोस्टन हत्याकाण्ड (5 मार्च, 1770 ) – टाउनशैण्ड की योजना का सर्वाधिक विरोध बोस्टन नगर में हुआ। यहाँ ब्रिटिश सैनिकों ने उपनिवेशवासियों पर गोलियाँ चलाई जिसमें 5 लोग मारे गए।

6. बोस्टन टी पार्टी (16 दिसम्बर, 1773) – ब्रिटिश प्रधानमंत्री लॉर्ड नॉर्थ द्वारा चाय कर को छोड़कर टाउनशैण्ड करों को रद्द करके चाय एक्ट पारित किया, जिससे विरोध हो गया। 16 दिसम्बर, 1773 को बोस्टन बंदरगाह पर खड़े जहाज से सैम्युअल एडम्स के नेतृत्व में स्वयंसेवको द्वारा चाय की पेटियों को समुद्र फेंक दिया।

7. प्रथम महाद्वीपीय कांग्रेस (5 सितम्बर, 1774) – यह सम्मेलन इंग्लैण्ड की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध हुआ। जिसमें जॉर्जिया को छोड़कर 12 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

8. द्वितीय महाद्वीपीय कांग्रेस (10 मई, 1775) – जॉन हैनकॉक की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ तथा इस सम्मेलन में ब्रिटेन से स्वतंत्रता का लक्ष्य बनाया गया। यह दोनों सम्मेलन अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुए थे।

9. अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा – थॉमस जैफरसन की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें बेंजामिन फ्रैंकलिन, जॉन एडम्स, रोजर सर्मन व रॉबर्ट लिविंगस्टन थे। इस समिति ने ‘अमेरिकी स्वतंत्रता का प्रारूप तैयार किया था।

4 जुलाई, 1776 को अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा की गई।

  • अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध वर्ष 1783 में पेरिस की संधि के तहत समाप्त हुआ।
  • अमेरिकी संविधान 4 मार्च, 1789 को लागू हुआ। इस संविधान में सात अनुच्छेद व तेरह धाराएँ थी।
  • स्वतंत्रता बाद गठित नई सरकार का प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन व उपराष्ट्रपति जॉन एडम्स को बनाया गया था। 

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम क्या था, इसके कारण  : ऐसे ही नोट्स के साथ तैयारी करने के लिए आप हमारी वेबसाइट MISSION UPSC पर रोजाना विकसित कर सकते हैं जिसमें आपको लगभग सभी विषयों के नोट्स इसी प्रकार निशुल्क पढ़ने के लिए मिलेंगे जिन्हें पढ़ कर आप घर बैठे बिना किसी कोचिंग के तैयारी कर सकते हैं

1 thought on “अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम क्या था, इसके कारण ”

Leave a Comment