हम आपके लिए भारतीय संविधान से संबंधित नोट्स तो बहुत बार उपलब्ध करवाते हैं लेकिन अगर आप नोट्स के साथ-साथ उनसे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही यह आपको आपकी परीक्षा के लिए बहुत काम आएगा इसलिए आज की इस पोस्ट में हम भारतीय संविधान Indian Constitution Top 250+ Objective Questions ( 1 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं
संविधान से बनने वाले इन प्रश्नों के साथ आपको उत्तर सहित व्याख्या पढ़ने को मिलेगी जिससे आप उस प्रश्न के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार सहित पढ़ सकते हैं
भारतीय संविधान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. निम्नलिखित में से किस एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर को ‘बंगाल का गवर्नर जनरल’ पद नाम दिया गया ?
(a) 1784 ई. का पिट्स इण्डिया एक्ट
(b) 1773 ई. का रेग्यूलेटिंग एक्ट ✅
(c) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
व्याख्या
1773 ई का रेगुलेटिंग एक्ट –
- इस एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल पद नाम दिया गया
- नोट : बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड वॉरिन हेस्टिंग्स
2. भारतीयों की शिक्षा पर प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये खर्च करने का उपबंध किस एक्ट के तहत किया गया?
(a) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
(b) 1784 ई. का पिट्स इण्डिया एक्ट
(c) 1909 का मार्ले-मिण्टो सुधार अधिनियम
(d) 1813 ई. का चार्टर एक्ट ✅
व्याख्या –
- भारतीयों की शिक्षा पर प्रतिवर्ष 1 लख रुपए खर्च करने का उपबंध 1813 ई का चार्टर एक्ट के तहत किया गया
- इस चार्टर द्वारा पहली बार ईसाई मिशनरियों को भारत में धर्म प्रचार की अनुज्ञा दी गई
- इस चार्टर द्वारा स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाओं को करारोपण का अधिकार दिया गया
3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) भारत के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड विलियम बैंटिक ✅
(b) भारत का प्रथम वायसराय – लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड कैनिंग
(d) प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष – सर रॉस बार्कर
व्याख्या –
- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड विलियम बैंटिक
- भारत का प्रथम वायसराय – लॉर्ड कैनिंग
- भारत के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
- प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष – लॉर्ड मैकाले
- प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष – सर रॉस बारकर
4. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में प्रस्तावना का अभाव था ?
(a) 1909 का मार्ले-मिण्टो सुधार अधिनियम
(b) 1919 का भारत शासन अधिनियम
(c) 1935 का भारत शासन अधिनियम ✅
(d) 1773 ई. रेग्युलेटिंग एक्ट
व्याख्या –
- भारत शासन अधिनियम 1935 में प्रस्तावना का अभाव था
- इस एक्ट के तहत अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान शामिल था
- इस एक्ट के द्वारा केंद्रीय स्तर पर द्वैध शासन लागू करने का प्रावधान किया गया
5. भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची में शामिल नहीं था ?
(a) तार
(b) बीमा
(c) शांति ✅
(d) डाक
व्याख्या –
- भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत निम्नलिखित विषय संघ सूची में शामिल थे
- जल , थल व वायु सेवा विदेशी मामले, डाक , तार , बीमा , बैंक इत्यादि
6. RBI की स्थापना कब हुई ?
(a) 1 अप्रैल, 1935 ✅
(b) 5 जनवरी, 1936
(c) 7 मई, 1940
(d) 10 जून, 1934
व्याख्या –
- RBI की स्थापना – 1 अप्रैल 1935
- प्रथम गवर्नर – सर ओसबोर्न स्मिथ
- इसके तहत देश की मुद्रा और साख पर नियंत्रण का कार्य किया गया
7. क्रिप्स मिशन का भारत में आगमन कब हुआ ?
(a) 1 जनवरी, 1942
(b) 22 मार्च, 1942 ✅
(c) 15 अगस्त, 1946
(d) 16 दिसंबर, 1948
व्याख्या –
- क्रिप्स मिशन का भारत में आगमन 22 मार्च 1942 को हुआ था
- इसके अध्यक्ष कर स्टीफन क्रिप्स तथा लार्ड पथिक लॉरेंस व ए. वी अलेक्जेंडर इसके प्रमुख सदस्य थे
8. 1935 के भारत शासन अधिनियम को किसने गुलामी का अधिकार पत्र कहा ?
(a) डॉ.बी.आर. अंबेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू ✅
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
व्याख्या –
- जवाहरलाल नेहरू ने 1935 के भारत शासन अधिनियम को गुलामी का अधिकार पत्र कहा था
- नेहरू ने ही वर्ष 1935 के भारत शासन अधिनियम के बारे में कहा था कि यह अधिनियम एक ऐसी कर है जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं है
9. संविधान सभा के गठन का सर्वप्रथम विचार किसने रखा था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) एम. एन. रॉय ✅
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
व्याख्या –
- संविधान सभा के गठन का सर्वप्रथम विचार एम एन रॉय ने वर्ष 1934 में रखा था
- कैबिनेट मिशन के आधार पर भारतीय संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 में किया गया
10. भारत के संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ✅
व्याख्या –
- भारतीय संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे
- इन्हें 11 दिसंबर 1946 को स्थाई अध्यक्ष बनाया गया था
11. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?
(a) अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर
(b) के.एम. मुंशी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ✅
(d) डॉ.बी.आर. अंबेडकर
व्याख्या –
- प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त 1947 को किया गया था इस समिति में निम्नलिखित सदस्य थे
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर – अध्यक्ष
- एन गोपाल स्वामी आयंगर
- अलादी कृष्णस्वामी अय्यर
- डॉक्टर के एम मुंशी
- सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
- एन. माधव राव
- टीटी कृष्णमाचारी ( 1948 में डीपी खेतान के मृत्यु होने पर मनोनीत )
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Indian Constitution Top 250+ Objective Questions ( 1 ) in Hindi : हम आपको भारतीय संविधान से बनने वाले ऐसे ही प्रश्न व्याख्या सहित अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको आगामी परीक्षा के लिए बेनिफिट मिल सके |
1 thought on “Indian Constitution Top 250+ Objective Questions ( 1 ) in Hindi”