अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और भारत का संविधान से संबंधित जितने भी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है जिसमें हमने Indian Constitution Questions and Answers ( 3 ) in Hindi से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर एवं व्याख्या सहित उपलब्ध करवाए हैं |
इसलिए आगामी कोई भी परीक्षा हो उसके लिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़कर अच्छे से जरूर तैयार कर ले क्योंकि इनमें से अधिकांश प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे हम आपके लिए ऐसे ही 200 से अधिक शानदार प्रश्न व्याख्या सहित उपलब्ध करवाने वाले हैं
भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
23. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम राज्यों की श्रेणियों को समाप्त कर दिया गया ?
(a) 7वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा ☑️
(b) 9वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(c) 11वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(d) 13वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
व्याख्या :
- सातवें संविधान संशोधन अधिनियम 1956 द्वारा राज्यों की श्रेणियां को समाप्त कर 14 राज्य व 6 केंद्र शासित प्रदेशों का गठन किया गया |
24. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के लिए ‘भारत व ‘इण्डिया’ दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ है ?
(a) अनुच्छेद-1 ☑️
(b) अनुच्छेद-2
(c) अनुच्छेद-3
(d) अनुच्छेद-4
व्याख्या :
- अनुच्छेद एक में भारत के लिए भारत व इंडिया दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ है
- अनुच्छेद 1 : भारत जो की इंडिया है राज्यों का संघ ‘यूनियन ऑफ द स्टेट्स होगा |
25. उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् का मुख्यालय अवस्थित है –
(a) प्रयागराज
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली ☑️
(d) कोलकाता
व्याख्या :
- उत्तरी परिषद क्षेत्रीय का मुख्यालय – नई दिल्ली
- मध्य क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय – प्रयागराज
- दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय – चेन्नई
- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय – कोलकाता
- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय – मुंबई
26. पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् में सम्मिलित राज्य क्षेत्र हैं –
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
व्याख्या :
- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद मुख्यालय मुंबई में है इसमें निम्नलिखित राज्य क्षेत्र शामिल है –
- महाराष्ट्र , गुजरात , गोवा , दमन दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली संघ राज्य क्षेत्र |
27. तेलंगाना राज्य का गठन किस वर्ष हुआ ?
(a) वर्ष 2014 ☑️
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2017
व्याख्या :
- तेलंगाना राज्य का गठन वर्ष 2014 में हुआ था
28. भारत के संविधान में नागरिकता संबंधी प्रावधानों का उल्लेख किसमें किया गया हैं?
(a) भाग -1
(b) भाग -2 ☑️
(c) भाग -3
(d) भाग -4
व्याख्या :
- भाग 2 , अनुच्छेद 5 से 11 तक नागरिकता का प्रावधान है |
- नागरिकता लोकतंत्रात्मक राज्य व्यवस्था को कानूनी स्वरूप प्रदान करती है |
29. भारतीय नागरिकता से संबंधित विषयों के संबंध में व्यवस्था करने का अधिकार प्राप्त हैं –
(a) राष्ट्रपति को
(b) उच्चतम न्यायालय को
(c) संसद को ☑️
(d) उपराष्ट्रपति को
व्याख्या :
- संविधान में संसद को यह अधिकार दिया है कि वह भारतीय नागरिकता से संबंधित विषयों के संबंध में व्यवस्था करें |
30. भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार निम्नलिखित में से किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?
(a) जन्म से
(b) रक्त संबंध या वंशाधिकार से
(c) पंजीकरण द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
व्याख्या :
- भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 – इस अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित में से किसी एक आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है –
- जन्म से
- रक्त संबंध या वंषाधिकार से
- पंजीकरण द्वारा
- देशीकरण द्वारा
- भूमि विस्तार द्वारा
31. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के तहत निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त शामिल नहीं है ?
(a) जन्म केवल भारत में हुआ हो।
(b) पंजीकरण से पूर्व कम से कम 5 वर्ष निवास जरूरी।
(c) देशीयकरण के तहत कम से कम 10 वर्ष तक भारत में रह चुका हो
(d) उसने विदेशी भारतीय नागरिकता प्राप्त कर रखी हो ☑️
व्याख्या :
भारतीय नागरिकता संविधान संशोधन अधिनियम 1986 – इस अधिनियम द्वारा नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन कर नागरिकता प्राप्त करने की शर्तों में परिवर्तन किया गया जो इस प्रकार है –
- जन्म केवल भारत में हुआ हो
- पंजीकरण से पूर्व कम से कम 5 वर्ष निवास जरूरी
- देशीकरण के तहत कम से कम 10 वर्ष तक भारत में रह चुका हो
32. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के तहत किस देश प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
व्याख्या :
- नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 – इस संशोधन के तहत अफगानिस्तान , बांग्लादेश , पाकिस्तान के हिंदू , सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है
33. मौलिक अधिकारों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) संविधान में इनका प्रावधान भाग-III में है।
(b) यह अमेरिका के संविधान द्वारा प्रेरित है।
(c) मूल अधिकारों की प्रकृति ‘नकारात्मक’ होती है।
(d) वर्तमान में 7 मौलिक अधिकार हैं। ☑️
व्याख्या :
मौलिक अधिकार –
- संविधान में इनका प्रावधान भाग 3 में है
- यह अमेरिका के संविधान द्वारा प्रेरित है
- मूल अधिकारों की प्रकृति नकारात्मक होती है
- वर्तमान में 6 मौलिक अधिकार है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते हैं इस Indian Constitution Questions and Answers ( 3 ) in Hindi आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर MISSION UPSC वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें