हम आपके लिए भारतीय संविधान से संबंधित नोट्स तो बहुत बार उपलब्ध करवाते हैं लेकिन अगर आप नोट्स के साथ-साथ उनसे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही यह आपको आपकी परीक्षा के लिए बहुत काम आएगा इसलिए आज की इस पोस्ट में हम भारतीय संविधान Indian Constitution Top 250+ Objective Questions ( 2 ) in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं
संविधान से बनने वाले इन प्रश्नों के साथ आपको उत्तर सहित व्याख्या पढ़ने को मिलेगी जिससे आप उस प्रश्न के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार सहित पढ़ सकते हैं
भारतीय संविधान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से बंदी बनाने पर उसे छुड़वाने हेतु कौन-सी याचिका जारी की जाती है ?
(a) परमादेश
(b) उत्प्रेषण रिट
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण ✅
व्याख्या –
- किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से बंदी बनाने पर उसे छुड़वाने हेतु बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका जारी की जाती है
- बंदी प्रत्यक्षीकरण इसका अर्थ बंदी व्यक्ति को से शरीर न्यायालय में उपस्थित किया जाए यह रिट सरकार व व्यक्ति दोनों के विरुद्ध जारी की जा सकती है
प्रश्न. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-21 (A) निम्नलिखित में से किस आयुवर्ग के बच्चों की निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है?
(a) 06-12 वर्ष
(b) 08-16 वर्ष
(c) 06-14 वर्ष ✅
(d) 08-14 वर्ष
व्याख्या –
- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 ( A ) 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है
प्रश्न. भारत के संविधान का अनुच्छेद-15 (1) राज्य को अपने नागरिकों के साथ कुछ निश्चित आधारों पर विभेद का प्रतिषेध करता है। इन आधारों में निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(a) मूलवंश
(b) भाषा ✅
(c) धर्म
(d) जन्म-स्थान
व्याख्या –
- भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 राज्य को अपने नागरिकों के साथ धर्म , मूलवंश , जाति , लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिसेध करता है
प्रश्न. मेनका गाँधी बनाम भारत संघ, 1978 वाद संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद-20
(b) अनुच्छेद-21 ✅
(c) अनुच्छेद-22
(d) अनुच्छेद-23
व्याख्या –
- मेनका गांधी बनाम भारत संघ , 1978 वाद संविधान के अनुच्छेद 21 से संबंधित है
- विदेश जाने का अधिकार – मेनका गांधी बनाम भारत वर्ष ( वर्ष 1978 )
प्रश्न. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान ‘संवैधानिक उपचारों के अधिकार’ में सम्मिलित नहीं है?
(a) सर्वक्षमा ✅
(b) परमादेश
(c) अधिकार-पृच्छा
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
व्याख्या –
- भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों के अधिकार का वर्णन है
- सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए पांच प्रकार की रिट जारी करता है जो निम्नलिखित है
- 1. बंदी प्रत्यक्षीकरण
- 2. परमादेश
- 3. प्रतिषेध
- 4. अधिकार पृच्छा
- 5. उत्प्रेषण
प्रश्न. 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा अनुच्छेद-21 (क) के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसको मौलिक अधिकार का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) शिक्षा के अधिकार को ✅
(b) आश्रय के अधिकार को
(c) जीवन रक्षा के अधिकार को
(d) निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को
व्याख्या –
- शिक्षा मनुष्य के लिए नितांत आवश्यक है किंतु प्रारंभ में संविधान में शिक्षा को मूल अधिकारों के अंतर्गत स्थान नहीं दिया गया था
- 86 वे संविधान संशोधन अधिनियम 2002 द्वारा अनुच्छेद 21 ( क ) के अंतर्गत शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा प्रदान किया गया
प्रश्न. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को उल्लिखित करता है ?
(a) अनुच्छेद-16
(b) अनुच्छेद-19 ✅
(c) अनुच्छेद-22
(d) अनुच्छेद-31
व्याख्या –
- भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता की प्रत्याभूति देने के लिए कोई भी निर्दिष्ट उपबंध नहीं है क्योंकि प्रेस की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति की व्यापक स्वतंत्रता में सम्मिलित है
प्रश्न. भारत का संविधान निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समान आवास का अधिकार ✅
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
व्याख्या –
- भारत का संविधान सामान आवास का अधिकार प्रदान नहीं करता है
- समानता का अधिकार – अनुच्छेद 14 से 18
- स्वतंत्रता का अधिकार – अनुच्छेद 19 से 22
- धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार – अनुच्छेद 25 से 28
प्रश्न. विधि के समक्ष समानता तथा विधियों का समान संरक्षण इन दोनों प्रकार की व्याख्या का उल्लेख भारत के संविधान के कौन- से अनुच्छेद में मिलता है?
(a) अनुच्छेद-14 ✅
(b) अनुच्छेद- 15
(c) अनुच्छेद-16
(d) अनुच्छेद-17
व्याख्या –
- विधि के समक्ष समानता तथा वीडियो का समान संरक्षण इन दोनों प्रकार की व्याख्या का भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 में उल्लेख मिलता है
- 1. विधि के समक्ष समानता : यह अवधारणा ब्रिटेन से ली गई
- 2. विधि के समान संरक्षण : यह अवधारणा अमेरिका से ली गई |
प्रश्न. बंदी बनाए गए व्यक्ति को मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद में प्रदत्त है?
(a) अनुच्छेद-15
(b) अनुच्छेद -17
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-22 ✅
व्याख्या –
- बंदी बनाए गए व्यक्ति को मौलिक अधिकारों की रक्षा अनुच्छेद 22 में प्रदत्त है जो निम्नलिखित है –
- 1. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी गिरफ्तारी के कारणों को जानने का अधिकार है
- 2. उसे वकील की सहायता प्राप्त करने का अधिकार है
- 3. उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होने का अधिकार है
प्रश्न. भारत के संविधान के अनुच्छेद-25 में प्रयुक्त ‘हिन्दू’ शब्द सम्मिलित नहीं करता है-
(a) जैनों को
(b) बौद्धों को
(c) सिक्खों को
(d) पारसियों को ✅
व्याख्या –
- भारत के संविधान का अनुच्छेद 25 अंतःकरण की और धर्म के तहत रूप से मानने के आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के संदर्भ में प्रावधान करता है
- भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिन्दू शब्द में जैन , बौद्ध और सिखों को सम्मिलित किया जाता है जबकि पारसियों को नहीं |
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Indian Constitution Top 250+ Objective Questions ( 2 ) in Hindi : हम आपको भारतीय संविधान से बनने वाले ऐसे ही प्रश्न व्याख्या सहित अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको आगामी परीक्षा के लिए बेनिफिट मिल सके |