आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 13 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERTWorld Geography Notes Pdf पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 12 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न
14. स्थलमण्डल (Lithosphere) के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है ?
(a) 26% ✔️
(b) 30%
(c) 33%
(d) 41%
15. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?
(a) टेथिस ✔️
(b) शिवालिक
(c) इण्डोब्रह्मा
(d) गोदावरी
16. प्वाइंट पैड्रो अथवा पिडरूटागाला निम्न में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर हैं ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पनामा
(c) श्रीलंका ✔️
(d) कम्बोडिया
17. पर्वतों के पदों (Foothills) अर्थात् किसी पर्वत के सहारे स्थित पठार को कहा जाता है –
(a) अन्तर्पर्वतीय पठार
(b) पर्वतपदीय पठार ✔️
(c) महाद्वीपीय पठार
(d) वायव्य पठार
19. निम्न में से कौन सी पर्वत शृंखला विश्व में सबसे बड़ी है ?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज ✔️
(c) काकेशस
(d) अलास्का
20. राँची का पाट पठार निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) एक पेडीप्लेन
(b) एक उत्थित पैनीप्लेन ✔️
(c) एक संरचनात्मक मैदान
(d) पर्वतपदीय पठार
21. पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धांत (Geosyncline Theory) का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) कोबर ने ✔️
(b) डेली ने
(c) जेफ्रीज ने
(d) होम्स ने
22. पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं –
(a) युवा पर्वत श्रृंखला के
(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के ✔️
(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के
23. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है ?
(a) वलित पर्वत ✔️
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत
24. निम्न में से कौन विश्व के नवीन वलित पर्वत का उदाहरण प्रस्तुत करता है ?
(a) अप्लेशियन
(b) अरावली
(c) आल्प्स ✔️
(d) यूराल
25. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैण्ड ✔️
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इण्डोनेशिया
26. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?
(a) 26%
(b) 30%
(c) 33% ✔️
(d) 41%
27. टेलीग्राफिक पठार (Telegraphic Plateau) निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(a) उत्तरी प्रशांत महासागर
(b) दक्षिणी प्रशांत महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर ✔️
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर
28. एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है –
(a) एकांकागुआ ✔️
(b) ओजोस डेल सेलाडो
(c) चिम्बाराजो
(d) हुएला
29. तिब्बत का पठार निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
(a) थियानशान तथा काराकोरम के मध्य
(b) थियानशान तथा अल्टाई टांक के मध्य
(c) हिमालय पर्वत तथा काराकोरम के मध्य
(d) हिमालय पर्वत तथा क्युनलून के मध्य ✔️
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 13 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं