इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित Obejctive Questions with Answers उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions and Answers ( 21 ) | भारत का भूगोल : सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं Part 4 | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiप्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions and Answers ( 21 ) | सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं
37. हिमालय के निम्नलिखित बांधों में से कौन सा बाँध पाकिस्तान में अवस्थित है ?
(a) मंगला बाँध ✔️
(b) भाखड़ा बाँध
(c) कालागढ़ बाँध
(d) सलाल बाँध
38. भारत के किस भौगोलिक क्षेत्र में भूमिगत जल सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
(a) गोंडवाना अवसादी बेसिन
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र बेसिन ✔️
(c) फेनोजोइक भ्रंश बेसिन
(d) हिमालय क्षेत्र
39. कौन-सा राज्य समूह भाखड़ा-नांगल परियोजना से जल प्राप्त करता है ?
(a) जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा
(c) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ✔️
(d) हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
40. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे पुराना जल शक्ति उत्पादन केंद्र है ?
(a) मयूराक्षी
(b) मचकुंड
(c) पल्लीवासर
(d) शिवसमुद्रम ✔️
41. भारत में कितनी मात्रा में भू-जल (Ground Water) उपलब्ध है ?
(a) 447 बिलियन क्यूबिक मीटर ✔️
(b) 450 बिलियन क्यूबिक मीटर
(c) 550 बिलियन क्यूबिक मीटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(a) वर्ष 1945
(b) वर्ष 1946
(c) वर्ष 1947
(d) वर्ष 1948 ✔️
43. सिंगरौली लघु जलविद्युत परियोजना कहाँ अवस्थित है –
(a) मध्य प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) छत्तीसगढ़ में
(d) उत्तर प्रदेश में ✔️
44. चेरुथानी बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) पेरियार ✔️
(b) पंपार
(c) भवानी
(d) काबिनी
45. राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी कब स्थापित की गई थी ?
(a) वर्ष 1985 में
(b) वर्ष 1982 में ✔️
(c) वर्ष 1987 में
(d) वर्ष 1999 में
46. टिहरी जल विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किन नदियों पर निर्मित है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनंदा
(b) यमुना एवं भागीरथी
(c) काली एवं टोंस
(d) भागीरथी एवं भिलंगना ✔️
48. अलियार, इसापुर और कंग्साबती जैसे ज्ञात स्थानों में क्या समानता है ?
(a) ये हाल ही में खोजे गए यूरेनियम निक्षेप हैं।
(b) ये उष्णकटिबंधीय वर्षावन हैं।
(c) ये भूमिगत गुफा तंत्र हैं।
(d) ये बाँध हैं। ✔️
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इसIndian Geography Questions and Answers ( 21 ) | सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा