India new parliament house | भारत का नया संसद भवन – महत्वपूर्ण तथ्य

Share With Friends

आपने कुछ समय पहले जरूर सुना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नए संसद भवन की आधारशिला 10 दिसंबर 2020 को रखी गई आज हम आपको भारत का नया संसद भवन ( India new parliament house ) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करवा रहे हैं इसमें आपको नए संसद भवन के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा

 भारत के नए संसद भवन से संबंधित अगर कोई भी प्रश्न आगामी परीक्षाओं में  पूछा जाए तो आप नीचे दिए गए तथ्यों के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

India new parliament house | भारत का नया संसद भवन – महत्वपूर्ण तथ्य

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 ■ नये संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 दिसम्बर, 2020 को रखी गई है, जिसका निर्माण सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत 2022 में पूरा होगा।

■ नए संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने 861.90 करोड़ रूपये में लिया है।

■ भवन का डिजाईन HCP डिजाइन एंड प्लानिंग कंपनी ने किया है । त्रिभुजाकार आकार वाले भवन का क्षेत्रफल 64500 वर्ग मी. है।

■ नए संसद भवन के संयुक्त सत्र में कुल 1224 लोग बैठ सकेंगे। 

■ नए संसद भवन के लोकसभा सदन में 888 सदस्यों तथा राज्यसभा सदन में 384 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था होगी।

■ नए संसद भवन में 6.5 मी. ऊँचे अशोक स्तंभ (कुल वजन- 9500 किग्रा) का अनावरण 11 जुलाई, 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ।

FAQ

Q. भारत के नए संसद भवन की नींव कब रखी गई ?

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 दिसंबर, 2020 को

Q. नए संसद भवन में कितनी सीटें हैं ?

  • लोकसभा सदन में 888 सदस्यों तथा राज्यसभा सदन में 384 सीटें है 

Q. नया संसद भवन का डिजाइनर कौन है ?

  • भवन का डिजाईन HCP डिजाइन एंड प्लानिंग कंपनी ने किया है ।

Q. भारत की संसद कहाँ स्थित है ?

  • नई दिल्ली में स्थित है 

Q. संसद का पुराना नाम क्या था ?

  • काउंसिल ऑफ स्टेट्स

Q. संसद में कितने सांसद बैठते हैं ?

  • लोकसभा में 543 एवं राज्यसभा में 245 

Q. भारत में संसद कब शुरू हुई ?

  • अप्रैल 1952 में 

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस India new parliament house | भारत का नया संसद भवन – महत्वपूर्ण तथ्य  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं

Leave a Comment