जब हम किसी परीक्षा में शामिल होते हैं तो उससे पहले हम उसे परीक्षा के पैटर्न एवं उसके पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को जरूर देखते हैं ताकि हमें पता चल सके कि Upsc previous year Question paper में कैसे प्रश्न पूछे गए थे इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Upsc prelims Question Paper 2023 Pdf with Answer Download उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी है तो इसे जरूर देखें
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के आधार पर आप इस वर्ष पूछे जाने वाले प्रश्नों की तुलना कर सकते हैं हम आपको इसमें प्रश्न पत्र के साथ-साथ उनके उत्तर भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं
Upsc prelims Question Paper 2023 Pdf with Answer Download
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. चीन की तुलना में भारत के पास अधिक कृषियोग्य क्षेत्र है।
2. चीन की तुलना में भारत में सिंचित क्षेत्र का अनुपात अधिक है।
3. चीन की तुलना में भारत की कृषि में प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादकता अधिक है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक ☑️
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, समुद्र स्तर में पुनरावर्ती गिरावट का सर्वोत्तम उदाहरण है, जिससे वर्तमान समय की सुविस्तृत कच्छभूमि उत्पन्न हुई है ?
(a) भीतरकनिका गरान (मैन्ग्रोव)
(b) मरक्कनम लवण बेसिन
(c) नौपाड़ा अनूप
(d) कच्छ का रण ☑️
3. भारत के कतिपय तटीय क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध इल्मेनाइट और रूटाइल निम्नलिखित में से किसके समृद्ध स्रोत हैं ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) ताम्र
(c) लोह
(d) टाइटेनियम ☑️
4. संसार का लगभग तीन-चौथाई कोबाल्ट, जो विद्युत् मोटर वाहनों की बैटरी के निर्माण के लिए आवश्यक धातु है, किस देश द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
(a) अर्जेन्टीना
(b) बोत्सवाना
(c) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य ( डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो ) ☑️
(d) कज़ाख़िस्तान
5. ‘संक्रामक (इन्वेसिव) जीव-जाति (स्पीशीज़) विशेषज्ञ समूह’ (जो वैश्विक संक्रामक जीव-जाति डेटाबेस विकसित करता है) निम्नलिखित में से किस एक संगठन से संबंधित है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ प्रकृति संरक्षण संघ ( इंटरनैशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर ) ☑️
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशंस एन्वाइरनमेंट प्रोग्राम)
(c) संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण एवं विकास पर विश्व आयोग (यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड कमीशन फॉर एन्वाइरनमेंट ऐंड डेवेलप्मेंट)
(d) प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि ( वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर )
6. निम्नलिखित प्राणिजात पर विचार कीजिए :
1. सिंह पुच्छी मकाक
2. मालाबार सिवेट
3. सांभर हिरण
उपर्युक्त में से कितने आमतौर पर रात्रिचर हैं या सूर्यास्त के बाद अधिक सक्रिय होते हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो ☑️
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
6. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने सगे-संबंधियों को अपने खाद्य के स्रोत की दिशा और दूरी इंगित करने के लिए दोलन नृत्य (वैगल डांस) करता है ?
(a) तितली
(b) व्याध पतंग (ड्रैगनफ्लाई)
(c) मधुमक्खी ☑️
(d) बर्र
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कुछ छत्रकों (मशरूमों) में औषधीय गुण होते हैं।
2. कुछ छत्रकों में मनःप्रभावी (साइकोऐक्टिव) गुण होते हैं।
3. कुछ छत्रकों में कीटनाशी गुण होते हैं।
4. कुछ छत्रकों में जैव संदीप्तिशील (बायोल्युमिनिसेंट) गुण होते हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार ☑️
8. भारतीय गिलहरियों के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वे भूमि में बिल बनाकर अपने नीड़ का निर्माण करती हैं।
2. वे अपने भोज्य पदार्थों, जैसे कि दृढ़फलों (नट) और बीजों को भूमि के अंदर जमा करती हैं।
3. वे सर्वभक्षी होती हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक ☑️
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
Download Pdf in Hindi
ऊपर दिए गए सभी चैप्टर आप को इस पीडीएफ में देखने को मिलेंगे जिससे आप नीचे दिए गए लिंक से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
Upsc prelims Question Paper 2023 Pdf उत्तर के साथ हमने उपलब्ध करवा दिया है जिसे आप ऊपर दिए गए बटन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं एवं पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों को देख सकते हैं
Thanks for test