Share With Friends

Science and Technology questions For Upsc ( 2 ) | NCERT पर आधारित प्रश्न : सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है अगर आप UPSC / State PCS के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर रट लेना क्योंकि इनमें से बहुत सारे प्रश्न काफी बार पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं जैव प्रौद्योगिकी ( Bio Technology ) से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं

हम आपके लिए अलग-अलग पार्ट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनेक प्रश्न एवं उत्तर लेकर आएंगे ताकि आप सभी प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके एवं उन्हें याद कर सके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Science and Technology questions For Upsc ( 2 ) जैव प्रौद्योगिकी ( Bio Technology ) से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. राष्ट्रीय वनस्पति शोध संस्थान (National Botanical Research Institute) कहाँ स्थित है ?

  • लखनऊ में

प्रश्न. हाइब्रिडोमा प्रौद्योगिकी (Hybridoma Technology) एक नया जीव-प्रौद्योगिकीय उपागम (Biotechnological Approach) है ?

  • एकक्लोनी प्रतिरक्षियों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिये

प्रश्न. राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (National Organic Farming Center) कहाँ स्थित है ? 

  • गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

टेरी (TERI- The Energy and Resources Institute) नई दिल्ली द्वारा विकसित की गई माइकोराइजा (Mycorrhiza) नामक फफूँदी (Fungus), फसलों तथा वृक्षों सहित लगभग सभी प्रकार के पौधों के लिए उपयुक्त मानी जाती है।

प्रश्न. सुपर राइस (Super Rice) किसके द्वारा विकसित किया गया था ?

  • डॉ. जी.एस.खुश द्वारा [अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (IRRI), मनीला में कार्यरत ]

प्रश्न. बीटी कपास के उत्पादन से कौन सा सूक्ष्म जीव (Microorganisms) सम्बंधित है ?

  • बैसीलस थूरिन्जिएंसिस (Bacillus Thuringiensis) नामक जीवाणु

3 अगस्त, 1994 को डॉ. वेणु गोपाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences – AIIMS), नई दिल्ली में प्रथम सफल हृदय प्रत्यारोपण (Heart Transplant) किया गया था।

प्रश्न. कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (SCNT) का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है ? 

  • शारीरिक व आनुवंशिक रूप से क्लोन जीव तैयार करने में

प्रश्न. किसी जीव के उसकी पहचान शारीरिक और व्यावहारिक गुणों के आधार पर सत्यापित करने की तकनीक को क्या कहते हैं ?

  • बायोमीट्रिक्स (Biometrics)

25 नवंबर, 2007 को केन्द्र सरकार द्वारा सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी हैदराबाद में देश के पहले स्टेम सेल तकनीक (Stem Cell Technology) और पुनरुत्पादक औषधि (Regenerative Medicine) पर चिकित्सकीय अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया है।

प्रश्न. भारत का पहला जैव-प्रौद्योगिकी जिला कौन सा है ?

  • एर्नाकुलम (केरल)

प्रश्न. भारत में पोलियो वैक्सीन (Polio Vaccine) का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ? 

  • भारत इम्यूनोलॉजिकल एवं बायोलाजिकल कार्पोरेशन, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)

प्रसव पूर्व एमनियोसेण्टीसिस (Amniocentesis) विधि से भ्रूण का लिंग ज्ञात किया जाता है।

प्रश्न. राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र (National Cell Science Center) कहाँ स्थित है ?

  • पुणे (महाराष्ट्र)

प्रश्न. शरीर की उन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है, जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गंभीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिंदु हैं ?

  • कायिक कोशिकाएँ (Somatic Cells)

प्रश्न. इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोवियल टेक्नोलॉजी (Institute of Microbial Technology) कहाँ स्थित है ?

  • चंडीगढ़ (1984)

प्रश्न. अंगुलियों के निशानों को बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?

  • फ्लोरोसेंट पाउडर

प्रश्न. ऐसे सूक्ष्म जीव जिनका प्रयोग करके पौधों को पोषक तत्त्वों की प्राप्ति कराई जा सकती है, क्या कहलाते है ? 

  • जैव उर्वरक

प्रश्न. राष्ट्रीय पादप जैव-प्रौद्योगिकी केन्द्र (National Plant Bio- Technology Center) कहाँ स्थित है ?

  • नई दिल्ली

प्रश्न. लखनऊ में विश्व का दूसरा तथा एशिया का प्रथम डी.एन.ए. बैंक (D.N.A Bank) कहाँ स्थापित किया गया है ? 

  • बायोटेक पार्क

जब कोई जीन एक या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करता है, तो यह स्थिति बहुप्रभाविता (Multipolarity) कहलाता है।

प्रश्न. सुनहरे धान में बीटा कैरोटीन (Beta Carotene) निर्माण करने वाले जीन को किस नाम से जाना जाता है ?

  • फाइटोन सिंथेज (Phytoene Synthase) तथा फाइटोन डिजाटुरेज (Phytoene Desaturase)

प्रश्न. देश में दो प्रमुख ऊतक संवर्धन पायलट संयंत्र (Tissue Culture Pilot Plant) कहाँ स्थापित किय गये हैं ?

  • राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, पुणे तथा टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली

प्रश्न. कौन सा जीव पौधों को नुकसान पहुँचाने वाले कीटों एवं अन्य आर्थ्रोपोड्स को नष्ट करता है ? 

  • बैकुलोवायरस (Baculovirus)

प्रश्न. CRISPR-Cas 9 प्रौद्योगिकी किसलिए प्रयोग की जाती है ?

  • जीनोम के कुछ भागों को डी.एन.ए. अनुक्रमों से निकालने, जोड़ने या बदलने में सक्षम बनाती है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

Science and Technology questions For Upsc ( 2 ) जैव प्रौद्योगिकी हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना