असम राइफल में GD के 38 पदों पर निकली ऑफलाइन भर्ती : अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुकी है और सेवा में जाकर सेवा देना चाहते हैं तो बता दे कि असम राइफल भी भारतीय सेवा का हिस्सा है और इसके लिए 38 पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो पोस्ट द्वारा अपने डॉक्यूमेंट जल्दी से भेज दे
असम राइफल में जीडी के लिए यह भर्ती ऑफलाइन निकाली गई है इसलिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट पोस्ट के माध्यम से दिए गए पत्ते पर भेजने होंगे अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें
असम राइफल में GD के 38 पदों पर निकली ऑफलाइन भर्ती , जल्दी करें आवेदन
पद का नाम – राइफलमैन जीडी ( पुरुष / महिला )
कुल पद – 38
योग्यता – 10वीं पास
आयु – 18 से 23 वर्ष के बीच
आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
शारीरिक मापदण्ड पुरुष आवेदकों का कद 170 सेमी तथा सीना 80-85 सेमी का हो। महिला आवेदकों का कद 157 सेमी से कम नहीं होना चाहिये। पुरुष आवेदकों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 12 मिनट में तथा
महिला आवेदक को 1600 मीटर की दौड 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी।
आवेदन शुल्क उपरोक्त भर्ती के लिये कोई शुल्क देय नहीं है।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता – भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 28.01.2024 तक या उससे पहले Directorate General Assam Rifles | Recruitment Branch], Laitkor, Shillong 793010 [Meghalaya] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित साधारण डाक/पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं का प्रमाण पत्र)
ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
घ) निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
ड) मेडिकल ग्राउंड से पेंशन गये हुए सैन्य कर्मी के आश्रित के लिये मेडिकल बोर्ड तथा अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि ।
च) सेवा के दौरान गुमशुदा सैन्य कर्मी के आश्रितों के लिये एफ.आई.आर तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी
छ) आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड में से किसी एक की प्रतिलिपि ।
ज) सम्बन्धित सैन्यकर्मी से सम्बन्ध प्रमाण की प्रतिलिपि ।
ण) अन्य प्रमाण पत्र, यदि सम्बन्धित हो तो।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश :
1. आवेदन वाले लिफाफे Application for Compassionate Ground Appointment अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. भर्ती 04 मार्च 2024 से आरम्भ होगी जिसके लिये सभी योग्य पाए गये आवेदकों को पंजीकृत डाक के माध्यम से काल लैटर उनके द्वारा दिए गये पते पर भेजा जाएगा।
3. इस भर्ती के लिये अनुकम्पा आधार पर असम राईफल्स में सर्विस के दौरान मृतक सैनिक के आश्रित, लडाई या मुठभेड में शहीद हुए सैनिकों के आश्रित, मेडिकल ग्राउण्ड में पेंशन गये हुए सैनिकों के आश्रित, सेवा के दौरान गुमशुदा सैन्य कार्मिकों के आश्रितों में से केवल एक आश्रित ही भर्ती के लिये आवेदन कर सकता है।
5. आवेदन पत्र तथा अपने दस्तावेजों को दिए गये ई-मेल द्वारा भी डाक द्वारा लिये एक भेजने से पूर्व भेजा जाए। Email ID – rectbrdgar@gmail.com
6. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
7. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें।
8. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
9. भर्ती परीक्षा के लिये आने पर कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।
10. आवेदन करने से पूर्व असम राईफल्स की वेबसाईट पर प्रकाशित नोटिस का अवलोकन अवश्य कर लेवें तथा उसी के आधार पर आवेदन करें यह जानकारी मात्र आवेदक के सूचनार्थ है।
फार्म कहां से प्राप्त करें : फॉर्म आप अपने नजदीकी ई मित्र से या किसी ऑफलाइन फॉर्म विक्रेता से प्राप्त कर सकते हैं
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |