Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित Obejctive Questions with Answers उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Important Questions and Answers ( 24 ) in Hindi for upsc | Agriculture and Animal Husbandry | भारत का भूगोल : कृषि एवं पशुपालन Part 3 से संबंधित है इनमें ऐसे प्रश्न शामिल है जो पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षाओं के लिए एक बार इन्हें अच्छे से जरूर पढ़ ले

Ncert Geography Gk Questions in Hindi प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Indian Geography Important Questions and Answers ( 24 ) in Hindi for upsc

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

28. वर्ष 2019 की पशुगणना के अनुसार कुल पशुधन (Livestock ) के सन्दर्भ में भारत में शीर्ष राज्य हैं –

(a) उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश ✔️

(b) गुजरात, झारखण्ड, ओडिशा

(c) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश

(d) पंजाब, हरियाणा, बिहार

29. काली क्रांति (Black Revolution ) संबंधित है –

(a) मत्स्य उत्पादन से

(b) कच्चा तेल उत्पादन से ✔️

(c) कोयला उत्पादन से

(d) सरसों उत्पादन से

30. गेहूं की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है ?

(a) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा ✔️

(b) उच्च ताप और भारी वर्षा

(c) उच्च ताप और मध्यम वर्षा

(d) निम्न ताप और निम्न वर्षा

31. नकदी फसल (Cash Crops) में सम्मिलित नहीं है –

(a) गन्ना

(b) कपास

(c) जूट

(d) गेहूं ✔️

32. निम्न में से वर्ष 2019-20 में कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूं उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है ?

(a) पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा

(b) उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ✔️

(d) पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश

33. मही सुगंधा किस फसल की प्रजाति है ?

(a) धान ✔️

(b) गेहूं

(c) सूर्यमुखी

(d) सरसों

34. निम्नलिखित में से गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है ?

(a) कल्याण सोना

(b) सोनोरा – 64 ✔️

(c) शर्बती सोनारा

(d) सोनालिका

35. करनाल बंट एक बीमारी है –

(a) धान की

(b) मटर की

(c) राई की

(d) गेहूं की ✔️

36. मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है ?

(a) अत्यंत सिंचित परिस्थितियों के लिए

(b) विलंबन से बुआई के लिए

(c) असिंचित परिस्थितियों के लिए ✔️

(d) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं

37. धान की उत्पत्ति हुई –

(a) यूरोप में

(b) दक्षिण-पूर्व एशिया में ✔️

(c) दक्षिणी अमेरिका में

(d) उपर्युक्त में से कहीं नहीं

38 धान की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है –

(a) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप ✔️

(b) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु

(c) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप

(d) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

39. भारत के चावल के कटोरे क्षेत्र का नाम बताएं –

(a) केरल और तमिलनाडु

(b) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र ✔️

(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र

(d) सिंधु-गंगा का मैदान

40. इनमें से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है ?

(a) कपास

(b) मूंगफली

(c) मक्का

(d) सरसों ✔️

41. भारत के राज्यों में से कौन-सा राज्य चावल का सर्वाधिक उत्पादन (प्रति हेक्टेयर) करता है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब ✔️

42. गन्ने में शर्करा की मात्रा घट जाती है, यदि –

(a) पौधा बढ़ने की अवधि में अधिक वर्षा हो जाए।

(b) पकने की अवधि में पाला गिर जाए। ✔️

(c) पौधा बढ़ने की अवधि में तापमान में कमी-वृद्धि हो जाए।

(d) पकने की अवधि में तापमान बहुत अधिक हो।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 मैं उम्मीद करता हूं कि इसIndian Geography Important Questions and Answers ( 24 ) in Hindi for upsc पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा