इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास | Top 100 Questions Aadhunik bhart ka itihas ( 1 ) in Hindi के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हें शायद आपने पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जरूर देखा होगा यह प्रश्न NCERT Class 6th to 12th History Questions with answers पर आधारित है इसलिए हम आपको Modern history top 100 questions answers for upsc उपलब्ध करवा रहे हैं
आधुनिक भारत का इतिहास के इन प्रश्नों को पढ़कर आप प्रैक्टिस कर सकते हैं साथ ही हमने आपके लिए अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं
Top 100 Questions Aadhunik bhart ka itihas ( 1 ) in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. उपन्यास दुर्गेश नंदिनी के लेखक हैं –
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(c) स्वर्ण कुमारी
(d) बंकिम चंद्र चटर्जी ✔️
2. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
(a) वर्ष 1930 में
(b) वर्ष 1933 में
(c) वर्ष 1936 में ✔️
(d) वर्ष 1937 में
4. महात्मा गाँधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला था ?
(a) मुंगेर ✔️
(b) गया
(c) पटना
(d) शाहाबाद
5. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया ?
(a) अरुणा आसफ अली ✔️
(b) कमला रानी सिंह
(c) तारकेश्वरी सिन्हा
(d) राबड़ी देवी
6. अमेरिका में फ्री हिन्दुस्तान अखबार किसने प्रारम्भ किया था ?
(a) रामनाथ पुरी
(b) जी. डी. कुमार
(c) लाला हरदयाल
(d) तारकनाथ दास ✔️
7. निम्नलिखित में किस भाषा में दि इंडियन ओपिनियन पत्र नहीं छापा जाता था ?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) तमिल ✔️
(d) उर्दू
8. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
(a) बालिका शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) प्राथमिक शिक्षा ✔️
(d) तकनीकी शिक्षा
9. किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861 ✔️
(c) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(d) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1909
10. भारतीय संविधान का प्रथम मसविदा तैयार किया गया था ?
(a) वी. एन. राव ✔️
(b) डॉ. अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डी.पी. खेत्तान
11. निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?
(a) भारतीय संविधान
(b) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 ✔️
(c) चार्टर एक्ट, 1853
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
12. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय था –
(a) बाल गंगाधर तिलक ✔️
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोती लाल नेहरू
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
Top 100 Questions Aadhunik bhart ka itihas ( 1 ) in Hindi ऐसी ही वन लाइनर प्रश्न हम आपके लिए अध्याय अनुसार रोजाना उपलब्ध करवाते रहेंगे इन प्रश्नों के साथ आप कम समय में अधिक तैयारी या प्रैक्टिस कर सकते हैं