Chemistry Class 12th question and answer ( 10 ) in Hindi

Share With Friends

आज की यह पोस्ट रसायन विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक द्रव्य एवं इसकी अवस्थाएं से संबंधित है Chemistry Class 12th question and answer ( 10 ) in Hindi | Chemistry class 11th ncert mcq in Hindi के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC , SSC CGL , CHSL , GD , DELHI POLICE एवं अन्य परीक्षाओं के लिए महत्पूर्ण है इन प्रश्नों को पढ़कर एक बार प्रैक्टिस जरूर कर लें

 रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Chemistry Class 12th question and answer ( 10 ) in Hindi

1. जिस ताप पर किसी पदार्थ का ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तन होता है, वह कहलाता है –

(a) गलनांक ✔️

(b) हिमांक

(c) क्वथनांक

(d) संघनन

2. पायस (Emulsion) एक कोलॉयड होता है-

(a) गैस में द्रव का

(b) ठोस में गैस का

(c) गैस में गैस का

(d) द्रव में द्रव का ✔️

3. आयोडीन क्रिस्टलों को गर्म करने पर सीधे गैस में परिवर्तित होने की प्रक्रिया है-

(a) वाष्पन

(b) गलन

(c) संघनन

(d) ऊर्ध्वपातन ✔️

4. वायु को निम्नलिखित में से क्या कहा जा सकता है?

(a) यौगिक

(b) मिश्रण ✔️

(c) तत्व

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन मिश्रण नहीं है ?

(a) वायु

(b) एल.पी.जी

(c) गैसोलिन

(d) आसुत जल ✔️

6. शुद्धीकरण की प्रक्रिया में गंदे जल का उपचार फिटकरी से करते हैं यह प्रक्रिया कहलाती है-

(a) अवशोषण

(b) स्कंदीकरण

(c) अधिशोषण

(d) पायसीकरण ✔️

7. जाँच प्रयोगशालाओं में रक्त जाँच के लिये निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है ?

(a) अपकेंद्रण ✔️

(b) आसवन

(c) क्रिस्टलीकरण

(d) क्रोमैटोग्राफी

8. दूध (Milk) किस प्रकार का मिश्रण है ?

(a) पायस ✔️

(b) फोम

(c) विलम्बन

(d) जेल

10. किसी द्रव्य का ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना सीधे वाष्प या गैसीय अवस्था में परिवर्तन कहलाता है ?

(a) संघनन

(b) क्रिस्टलीकरण

(c) ऊर्ध्वपातन ✔️

(d) निक्षेपण

11. निम्नलिखित में रासायनिक यौगिक है-

(a) ऑक्सीजन

(b) पारा

(c) वायु

(d) अमोनिया ✔️

12. वर्णलेखन (Chromatography) विधि की खोज की-

(a) मिखाइल स्वेट ने ✔️

(b) बुल्फगैंग कैटरले ने

(c) कार्नेल ने

(d) इनमें से कोई नहीं

13. कोलॉयड विलयन का उदाहरण है-

(a) जेल

(b) झाग

(c) सॉल

(d) उपर्युक्त में सभी ✔️

14. निम्ननिलिखित में से कोलाइडो (Collaido) के प्रमुख गुण हैं?

(a) टिण्डल प्रभाव

(b) स्कंदन

(c) ब्राउनी गति

(d) उपर्युक्त सभी ✔️

15. वे विलयन जिन्हें अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक रखने पर परासरण की क्रिया सम्पन्न नहीं होती है कहलाते हैं-

(a) संविलियन

(b) तनु विलियन

(c) समपरासारी विलयन ✔️

(d) सम प्रतिशत वाले विलयन

16. पानी का कौन-सा गुण इसे एक अच्छा विलायक बनाता है ?

(a) उच्च क्वथनांक

(b) उच्च द्विध्रुवीय आघूर्ण ✔️

(c) उच्च विशिष्ट ऊष्मा

(d) उच्च विशिष्ट गुरुत्व

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Chemistry Class 12th question and answer ( 10 ) in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा

Leave a Comment