जब आप आधुनिक भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर का टॉपिक पढ़ने को मिलेगा आज हम Modern history questions for upsc prelims ( 3 ) क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर से संबंधित आपको महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप Moden history topic wise questions and answers in hindi के साथ प्रैक्टिस कर सके
ऐसे आधुनिक भारत का इतिहास के सभी परसों को हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप पढ़ने के साथ-साथ ऊन से बनने वाले प्रश्नों को भी पढ़ सके
Modern history questions for upsc prelims ( 3 ) क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर
Q. सिख साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
- महाराजा रणजीत सिंह ( 1799 ईश्वी )
Q. महाराजा रणजीत सिंह किस मिशन से संबंधित थे ?
- सुकरचकिया
Q. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कहां स्थित थी ?
- लाहौर
Q. 25 अप्रैल 1809 को अमृतसर की संधि किसके मध्य संपन्न हुई ?
- महाराजा रणजीत सिंह तथा अंग्रेजों के मध्य
व्याख्या – महाराजा रणजीत सिंह एक धर्मनिरपेक्ष शासक थे इसलिए उन्होंने कहा था कि ईश्वर की इच्छा थी, की मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखु, इसलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली
Q. महाराजा रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किस से प्राप्त किया था ?
- शाह सूजा से
Q. वर्ष 1845 में प्रारंभ हुआ प्रथम आंग्ल सिख युद्ध के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
- लॉर्ड हार्डिंग प्रथम
Q. प्रथम आंग्ल सिख युद्ध किस संधि द्वारा समाप्त हुआ ?
- लाहौर की संधि, 1806 ईस्वी
Q. महाराजा रणजीत सिंह का उत्तराधिकारी कौन था ?
- खड़क सिंह
Q. द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में हुआ ?
- लॉर्ड डलहौजी
Q. 13 जनवरी 1849 को हुए चिलियांवाला युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया ?
- लॉर्ड गफ
Q. सिख साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
- दलीप सिंह
Q. वर्ष 1819 में हुए ब्रिटिश साम्राज्य में सिख साम्राज्य के विलय के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
- लॉर्ड डलहौजी
Q. स्वतंत्र राज्य के रूप में मैसूर की स्थापना किसके द्वारा स्थापित की गई ?
- हैदर अली
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Modern history questions for upsc prelims ( 3 ) क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें