Share With Friends

अंग्रेजी विषय वैसे तो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में नहीं है लेकिन अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी या एक ऑफिसर पद के लिए कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो  आपके लिए English grammar notes pdf अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आपको एक महत्वपूर्ण टॉपिक Active voice and Passive voice ( 1 ) – English grammar notes से संबंधित बिल्कुल आसान एवं सरल भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं

.

 अंग्रेजी विषय के इन नोट्स को उपलब्ध करवाने का हमारा उद्देश्य है कि आप बिल्कुल आसान एवं नॉर्मल तरीके से उदाहरण सहित आप इस टॉपिक को समझ सकते हैं जिसे हमने हिंदी भाषा में आप को समझाने का प्रयास किया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Active voice and Passive voice ( 1 ) – English grammar notes

What  is voice?

यह verbs का एक रूप हैं जिसमें यह पता लगता है कि किया गया काम subject ने किया है या subject पर कोई काम किया गया है।

There are two types of voice

1. Active voice

2. Passive voice

1. Active voice – verb का वह रूप जिसमें कर्ता (subject) कर्म (object) पर कोई क्रिया (action) करता है Active voice कहलाता है।

Active Voice (कृर्तवाच्य)-

इसमें Subject (कर्ता) को विशेष महत्व दिया जाता है और Verb को उसी के अनुसार रखा जाता है।

Subject + Verb + Object

Mohini sang a song.

2.Passive voice – verb का वह रूप जिसमें कर्ता subject न होकर कोई ओर doer है तथा कर्ता को काम में लिया गया है।

Passive Voice (कर्मवाच्य) –

इस प्रकार के वाक्यों में दो बातों पर जोर दिया जाता है-

1. कार्य (action) पर तथा

2. कर्म (Object): जिस पर कार्य का प्रभाव पड़ता है या जिससे कार्य का सम्बन्ध जुड़ता है। इन्हें निम्नलिखित उदाहरणों द्वारा समझा जा सकता है-

A song was sung by Mohini.

Hari writes a letter. (Active Voice)

A letter is written by Hari.  (Passive Voice)

-विभिन्न वाक्यों को Passive Voice में बदलने के नियम भी अलग-अलग होते है। इन नियमों की जानकारी प्राप्त करने से पहले Passive Voice की कुछ प्रमुख बातों को जानना जरूरी है; जैसे –

1. Object को Subject के स्थान पर रखते है।

2. Verb के Tense और Object के Number तथा Person के अनुसार Verb ‘to be’ का form (is, are, am, was, were आदि) रखा जाता है।

3. Active Voice के Verb को Passive Voice में Past Participle Form (V3) में रखा जाता है।

4. केवल Transitive Verbs का ही Passive Voice बनाया जा सकता है, क्योंकि इनके Objects दिए रहते है। Intransitive Verbs के Objects नहे होने के कारण इन्हें Passive Voice में नहीं बदला जा सकता।

Change of Assertive Sentences to Passive Voice

नियम – 1

1. Active Voice के sentence के object को Passive Voice के sentence में subject के स्थान पर रखा जाता है तथा Active Voice के subject को Passive Voice के Sentence में ‘by’ के साथ लिखा जाता है। (इसे Passive Voice के Sentence में agent कहा जाता है = by + agent)

OR

Active से Passive Voice बनाते समय Object को Subject तथा Subject को Object के स्थान पर रख देते है। Subject को Object के स्थान पर रखने से पूर्व by या अन्य आवश्यक Preposition अवश्य लगाते है।

2. यदि Active Voice के Subjct व Object दोनो ही Pronouns है तो वे आपस में इस प्रकार बदलते है-

SubjectObject
Hehim
Sheher
Theythem
youyou
itit
Ime
weus

नियम 2

Passive Voice बनाते समय मुख्य क्रिया (Main Verb) का Past Participle Form (Third Form) प्रयोग किया जाता है।

नियम 3

Main Verb के Past Participle Form से पूर्व Active Voice के Tense व Object के Number तथा Person के अनुसार Verb ‘to be’ (is, are, am, was, were, be, being, been आदि) का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है।

Verb ‘to be’ के Passive Voice में सही रूप

Active Voice के Tense की क्रियाPassive Voice में Verb ‘to be’
V1या V1 (s/es), do, doesis/am/are + V3
V2 didwas/were + V3
does not/do notis/am/are + not+ V3
did notwas/were + not + V3
is/am/are + V1 (ing)is/are/am + being+V3
was/were +V1 (ing)was/were + being + V3
has/have + V3had + been + V3
had + V3had + been + V3
will have/shall have + V3will have/shall have + been + V3
will/ shallcan/couldmay/mightwould/shouldmustwill/shall + be + V3 can/could + be + V3 may/might + be + V3 would/should+be+V3 must + be + V3

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Active voice and Passive voice ( 1 ) – English grammar notes ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें