Share With Friends

परीक्षा चाहे कोई भी हो Daily current affairs in hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जिसे अगर विद्यार्थी रोजाना नहीं पढता है तो निश्चित ही रहे इस विषय में पिछड़ जाएगा इसलिए हम आपके लिए 3 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स | Today Current affairs 03 july 2023 in hindi उपलब्ध करवाते हैं एवं साथ ही प्रैक्टिस के लिए क्विज भी लेकर आते हैं 

Current affairs 3 july 2023 हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जिसमें आपको टॉप हेडिंग एवं उससे संबंधित संपूर्ण व्याख्या विस्तार से पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

3 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स | Today Current affairs 03 july 2023 in hindi

Q. भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस किसके सम्मान में मनाया जाता है ?

  • बिधान चंद्र रॉय

व्याख्या :

  • डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।
  • वह भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे।

Q. भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे पुनः नियुक्त किया गया है ?

  • तुषार मेहता

व्याख्या :

  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में तुषार मेहता की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Q. एलन आर्किन का हाल ही में निधन हो गया है, वह क्या थे ?

  • अभिनेता

व्याख्या :

  • अपनी बुद्धि और कामचलाऊ कौशल के लिए जाने जाने वाले अभिनेता एलन आर्किन का 30 जून 2023 को निधन हो गया।

Q. यूके-इंडिया अवार्ड्स में किस भारतीय मुक्केबाज को ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर नामित किया गया है ?

  • मैरी कॉम

व्याख्या :

  • मैरी कॉम को वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड्स में ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Q. कौन सा उत्तर प्रदेश का उत्पाद नहीं है जिसे GI टैग प्राप्त हुआ है ?

  • भागलपुरी सिल्क

व्याख्या :

  • चेन्नई में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने उत्तर प्रदेश के सात विभिन्न उत्पादों को टैग दिए हैं।
  • ‘अमरोहा ढोलक’, ‘महोबा गौरा पत्थर हस्तशिल्प’, ‘मैनपुरी तारकशी’, ‘संभल हॉर्न क्राफ्ट’, ‘बागपत होम फर्निशिंग्स’, ‘बाराबंकी हैंडलूम प्रोडक्ट’ और ‘कालपी हैंडमेड पेपर’ ऐसे उत्पाद हैं जिन्हें भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है।

Q. वित्त वर्ष 2023 में कौन सा राज्य भारत का शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यातक बनकर उभरा ?

  • तमिलनाडु

व्याख्या :

  • तमिलनाडु 5.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के साथ 2023 में भारत का शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यातक बन गया, जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर था।

Q. अमेरिका द्वारा प्रमाणित विश्व की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का क्या नाम है ?

  • एलेफ़ मॉडल ए

व्याख्या :

  • अमेरिका स्थित ऑटोमोटिव और विमानन कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने घोषणा की है कि उसकी उड़ने वाली कार को अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) से विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

Q. गजपति कपिलेंद्र देव का 588वां राज्याभिषेक दिवस किस स्थान पर मनाया गया ?

  • कटक

व्याख्या :

  • महान सूर्यवंशी राजा गजपति कपिलेंद्र देव का 588वां राज्याभिषेक दिवस विभिन्न सांस्कृतिक समूहों द्वारा कटक और भुवनेश्वर में मनाया गया।

Q. भारत की पहली ‘पुलिस ड्रोन यूनिट’ किस शहर में लॉन्च की गई ?

  • चेन्नई

व्याख्या :

  • ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस (GCP) ने विशाल क्षेत्रों पर हवाई निगरानी और आपराधिक गतिविधियों का त्वरित पता लगाने के लिए ‘पुलिस ड्रोन यूनिट’ लॉन्च की।

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Today Current affairs 3 july 2023 in hindi |3 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं