इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 16 ) सिक्खों का उदय | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास – मराठों का उदय के प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे
मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 16 ) सिक्खों का उदय
16. महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी ?
(a) दीवान शाह
(b) लॉर्ड लेक
(c) जमान शाह ✔️
(d) कश्मीर के राजा
17. निम्नलिखित में से किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था ?
1. गुरु अंगद
2. गुरु अर्जुन देव
3. गुरु हर गोविंद
4. गुरु तेग बहादुर
सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट से कीजिए-
(a) 2 और 4 ✔️
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
18. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था –
(a) शाहशुजा से ✔️
(b) जमांशाह से
(c) दोस्त मोहम्मद से
(d) शेरअली से
19. रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था –
(a) दिल्ली
(b) मकराना
(c) काबुल
(d) श्रीनगर ✔️
20. गुरू हरगोविन्द सिंह द्वारा बनाए गए सिक्ख सैन्य दल के सदस्य कहलाते थे ?
(a) संत सैनिक ✔️
(b) अकाल सैनिक
(c) साधू सैनिक
(d) उपर्युक्त सभी
21. तरनतारन नामक नगर की स्थापना करने वाले सिख गुरु कौन थे ?
(a) गुरु अर्जुनदेव ✔️
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) गुरु तेग बहादुर
22. किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(a) गुरु अमरदास की
(b) गुरु अंगद की
(c) गुरु अर्जुन देव की
(d) गुरु गोविंद सिंह की ✔️
23. रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी। किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ?
(a) अमृतसर ✔️
(b) आनंदपुर साहिब
(c) गुजरांवाला
(b) पेशावर
24. निम्नलिखित में से किसने कहा था ईश्वर की इच्छा थी कि, मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आँख की रोशनी ले ली ?
(a) महाराजा रणजीत सिंह ✔️
(b) महाराजा शेरसिंह
(c) महाराजा दिलीप सिंह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. पंजाब के पूर्व महाराजा दलीप सिंह के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य है ?
(a) 22 अक्टूबर, 1893 को उनका निधन पेरिस में हुआ । ✔️
(b) नासिक में उनकी अन्त्येष्टि हुई।
(c) उन्होंने कभी भी सिक्ख धर्म नहीं छोड़ा था।
(d) वह कभी भी रूस नहीं गए थे।
26. किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा पादशाह कहा था ?
(a) गुरु गोविंद सिंह को
(b) गुरु हरगोविंद को ✔️
(c) गुरु तेग बहादुर को
(d) गुरु अर्जुन देव को
27. किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी ?
(a) अर्जुन देव को
(b) रामदास को ✔️
(c) हर राय को
(d) तेग बहादुर को
28. निम्नलिखित में से किस गुरु ने गुरुमुखी प्रारम्भ की थी ?
(a) गुरु नानक ने
(b) गुरु अमरदास ने
(c) गुरु रामदास ने
(d) गुरु अंगद ने ✔️
29. किस सूफी संत द्वारा स्वर्ण मन्दिर की नींव रखी गई थी ?
(a) निजामुद्दीन औलिया द्वारा
(b) पीर सद्रउद्दीन द्वारा
(c) मियाँ मीर द्वारा ✔️
(d) सखाराम बापू द्वारा
30. पाहुल प्रथा में क्या होता था ?
(a) सिख लोगों ने स्वयं को किसी भी धर्म के साथ वैवाहिक सम्बन्ध बनाने की खुली छूट दी।
(b) सिख समूह जात-बंधन तोड़ने के उद्देश्य से एक ही कटोरे में प्रसाद ग्रहण करते थे। ✔️
(c) लंगर में प्रसाद ग्रहण किया जाता था।
(d) गुरुद्वारा में सर ढक कर जाना अनिवार्य किया।
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 16 ) सिक्खों का उदय अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे