Modern History Mcq for Upsc ( 21 ) राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्न

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Modern History Mcq for Upsc ( 21 ) राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्न | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions  इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Modern History Mcq for Upsc ( 21 ) राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

63. दक्षिण भारत के चार भाषाई क्षेत्रों में से कौन-सा असहयोग आंदोलन (1921-22) से अप्रभावित रहा ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्र प्रदेश

(d) कर्नाटक ✔️

64. गाँधीजी को किसने इस बात के लिये राजी किया कि, नमक सत्याग्रह को पुरुषों तक सीमित न रखा जाए ?

(a) सरोजिनी नायडू

(b) विजया लक्ष्मी पंडित

(c) ऐनी बेसेंट

(d) कमला देवी चटोपाध्याय ✔️

65. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?

(a) क्लीमेंट एटली ✔️

(b) विंस्टन चर्चिल

(c) जेम्स बोल्ट

(d) रेडक्लिफ

66. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारे राष्ट्र ध्वज के डिजाइन से संबद्ध है ?

(a) पिंगली वेंकैया ✔️

(b) पोट्टि श्रीरामुलु

(c) टंगुटूरि प्रकाशम् पंतुलु 

(d) वीरेशलिंगम् पंतुलु

67. चौरी-चौरा की घटना किसके स्थगन से संबद्ध है ?

(a) बारदोली सत्याग्रह

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) असहयोग आंदोलन ✔️

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

68. निम्नलिखित में से किसको भारत का लौह पुरुष कहा जाता है ?

(a) बाल गंगाधर तिलक 

(b) बिपिन चंद्र पाल

(c) गोपाल कृष्ण गोखले 

(d) वल्लभभाई पटेल ✔️

69. दांडी मार्च किससे संबंधित है ?

(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन से ✔️

(b) असहयोग आंदोलन से

(c) भारत छोड़ो आंदोलन से

(d) स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन से

70. हिंदू महासभा की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?

(a) वर्ष 1920 में

(b) वर्ष 1915 में ✔️

(c) वर्ष 1917 में

(d) वर्ष 1940 में

71. पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(a) मुहम्मद अली जिन्ना 

(b) चौधरी रहमत अली ✔️

(c) सर सैयद अहमद खाँ 

(d) मोहम्मद इकबाल

72. 1930 में किसने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी के नाम पर स्वाधीनता की उद्घोषणा की थी ?

(a) सचिंद्रनाथ सान्याल ने 

(b) चंद्रशेखर आजाद ने

(c) सूर्य सेन ने ✔️

(d) भगत सिंह ने

73. मुस्लिम लीग द्वारा एक प्रस्ताव पास कर पृथक् मुस्लिम राष्ट्र की मांग कब की गई थी ?

(a) वर्ष 1940 में ✔️

(b) वर्ष 1939 में

(c) वर्ष 1942 में

(d) वर्ष 1943 में

74. मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया ?

(a) 16 अगस्त, 1946

(b) 18 अगस्त, 1946 ✔️

(c) 20 अगस्त, 1946

(d) 15 अगस्त, 1946

75. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(a) वर्ष 1920 में

(b) वर्ष 1925 में

(c) वर्ष 1930 में

(d) वर्ष 1935 में ✔️

76. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के नेतृत्व में इंडियन लिबरल एसोसिएशन की स्थापना की गई। इस संगठन की स्थापना किस घटनाक्रम से संबंधित है ?

(a) रॉलेट एक्ट से ✔️

(b) चंपारन सत्याग्रह से

(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड से

(d) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार के प्रस्ताव से

77. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट से उनका सही कालानुक्रम ज्ञात कीजिये –

1. रॉलेट सत्याग्रह

2. असहयोग आंदोलन

3. चौरी-चौरा कांड

4. स्वराज पार्टी का गठन

कूट

(a) 1-2-3-4

(b) 1-3-2-4 ✔️

(c) 2-1-3-4

(d) 3-1-2-4

78. विपिन चंद्र पाल के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?

(a) वे काँग्रेस के नरम दल के सदस्य थे। ✔️

(b) वे काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।

(c) वे स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में रक्षामंत्री थे।

(d) वे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे।

79. 1939 में सुभाष चंद्र बोस और उनके वामपंथी समर्थकों द्वारा किस संगठन की स्थापना की गई ?

(a) फारवर्ड ब्लॉक ✔️

(b) आजाद हिंद फौज

(c) भारत नौजवान सभा

(d) रिवोल्युशनरी फ्रंट

80. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान सर्वप्रथम वंदे मातरम का व्यापक स्तर पर प्रयोग किया गया ?

(a) स्वदेशी आंदोलन ✔️

(b) असहयोग आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन 

(d) खेड़ा सत्याग्रह

81. विभाजन विरोधी आंदोलन/स्वदेशी आंदोलन के दौरान किसने राजनीतिक स्वतंत्रता किसी राष्ट्र की प्राण वायु है का नारा दिया ?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) विपिन चंद्र पाल

(c) अरविंद घोष ✔️

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

82. निम्न में से किसने अपनी रचनाओं में विभाजन के बारे में नहीं लिखा है ?

(a) सआदत हसन मंटो

(b) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ✔️

(c) भीष्म साहनी

(d) नरेंद्रनाथ मित्र

83. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से संबद्ध थे ?

(a) सुभाष चंद्र बोस

(b) महात्मा गाँधी

(c) भगत सिंह ✔️

(d) लक्ष्मी सहगल

84. भारत छोड़ो आंदोलन की एक मुख्य विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(a) इस आंदोलन में स्त्रियों ने प्रमुख भूमिका नहीं निभायी।

(b) आंदोलन के दौरान, महाराष्ट्र में नासिक एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय आधार था।

(c) यह जमींदार विरोधी हिंसा के रूप में चिह्नित था। 

(d) भारत के विभिन्न भागों में यह समानांतर सरकारों के उदाहरण के रूप में चिह्नित था। ✔️

85. कैबिनेट मिशन प्लान ने भारत के लिये निम्नलिखित में से किस पर विचार किया ?

(a) महासंघ ✔️

(b) परिसंघ

(c) एकात्मक शासन प्रणाली 

(d) राज्यों का संघ

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Modern History Mcq for Upsc ( 21 ) राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्न अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ नया लेकर आते रहते है

Leave a Comment