आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 11 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने PART 5 | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 11 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने
63. मौनालोआ (Mauna Loa) उदाहरण है –
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(b) सक्रिय ज्वालामुखी ✔️
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
64. पृथ्वी के अन्तर्जात बलों का स्रोत निम्न में से कौन सा है ?
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर झुकाव
(b) भूकंपीय तरंगें
(c) ज्वालामुखी उदगार के समय ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. फ्यूजीयामा (Fujiyama) किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है ?
(a) इटली
(b) जापान ✔️
(c) कीनिया
(d) मेक्सिको
66. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) एटना-इटली
(b) फ्यूजीयामा-जापान
(c) पोपा-म्यांमार
(d) क्राकाटाओ-मलेशिया ✔️
67. क्रेटर ( ज्वालामुखी छिद्र) मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?
(a) गोलाकार
(b) कीपाकार ✔️
(c) शंक्वाकार
(d) लम्बवत्
68. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) शांत ज्वालामुखी – देमबन्द
(b) जाग्रत ज्वालामुखी – स्ट्राम्बोली
(c) प्रसुप्त ज्वालामुखी – क्राकाटाओ
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी – एटना ✔️
69. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) है –
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू ✔️
(d) विसुवियस
70. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी भी कहा जाता है ?
(a) वल्केनियन तुल्य
(b) विसुवियस तुल्य ✔️
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) हवाई तुल्य
71. हाल के दिनों में सबसे विनाशकारी ज्वालामुखियों में से एक किलायू ज्वालामुखी रहा है। यह कहाँ स्थित है ?
(a) हवाई द्वीप ✔️
(b) वियतनाम
(c) जापान
(d) स्पेन
72. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाइट हाउस (Light house of the Mediterranean Sea) कहते हैं ?
(a) सिसली का स्ट्राम्बोली ✔️
(b) इटली का विसुवियस
(c) प. द्वीप समूह का माउंट पीली
(d) मैक्सिको का पेराक्यूटिन
73. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं –
(a) प्राचीन पठारी क्षेत्रों में
(b) गहन सागरीय मैदानों में
(c) नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में ✔️
(d) मैदानी क्षेत्रों में
74. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी में सर्वाधिक विस्फोटक उद्गार होता है ?
(a) हवाई तुल्य
(b) पीलियन तुल्य ✔️
(c) स्ट्राम्बोली तुल्य
(d) वल्केनियन तुल्य
75. आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कनि सत्य है ?
(a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
(b) वे जल के लिए सरन्ध्र होती है
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों होती हैं ✔️
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है
76. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(a) माऊण्ट रैनियर – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) एटना – कनाडा ✔️
(c) पैरिकुटिन – मैक्सिको
(d) ताल – फिलीपीन्स
77. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित मृतक घाटी (Death Valley) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(a) अपतनीय घाटी का
(b) अभिनति घाटी का
(c) पूर्ववर्ती घाटी का
(d) रिफ्ट घाटी का ✔️
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 11 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे