Share With Friends

Indian Constitution Gk Questions : जब भी आप भारतीय संविधान पढ़ते हैं तो इसमें आपको विभिन्न प्रावधान एवं उनके स्रोत टॉपिक पढ़ने के लिए मिलता है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको नोट्स नहीं बल्कि इससे बनने वाले महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर लेकर आएगा ताकि आप पढ़ने के साथ-साथ टॉपिक अनुसार प्रैक्टिस भी कर सके 

आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों को उत्तर सहित जरूर याद कर ले हो सकता है या मुझसे कोई ना कोई प्रश्न परीक्षा में पूछ लिया जाए क्योंकि भारतीय संविधान से बहुत बार प्रश्न पूछा जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारतीय संविधान की प्रावधान एवं उनके स्रोत से संबंधित वन लाइनर प्रश्न

प्रश्न. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है ?

  • रूस के संविधान से

प्रश्न. संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों (Directive Principles of State Policy) की संकल्पना किस देश के संविधान से अभिप्रेरित है ?

  • आयरलैंड

प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत (Principle of Liberty, Equality and Fraternity) किस देश से लिया गया है ? 

  • फ्रांस

प्रश्न. भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है ?

  • संयुक्त राज्य अमेरिका से

भारतीय संविधान, एक विशेष संविधान-सभा द्वारा निर्मित एवं लिखित संविधान है। इस दृष्टिकोण से भारतीय संविधान अमेरिकी संविधान के समतुल्य है।

प्रश्न. भारतीय संविधान में संवैधानिक संशोधन (Constitutional Amendment) का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

  • दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न. भारत के संविधान में सम्मिलित आपातकालीन उपबंध (Emergency Provisions) किस देश के संविधान से प्रेरित हैं?

  • जर्मनी के वीमर संविधान से

प्रश्न. शक्तिशाली केन्द्र के साथ भारत की संघात्मक व्यवस्था (Federal System) किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • कनाडा से

प्रश्न. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची (Concurrent List) किस देश से ली गई है ?

  • ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न. भारतीय संविधान में निहित विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया (Process Established by Law) किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है ?

  • जापान के संविधान से

प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय का आदर्श का प्रावधान किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • रूस

प्रश्न. भारतीय संविधान में संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privilege) की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है ?

  • ब्रिटेन

प्रश्न. भारत के संविधान में सम्मिलित मूल अधिकार ( Fundamental Rights) किस देश के संवैधानिक प्रावधानों से प्रेरित है ?

  • संयुक्त राज्य अमेरिका

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस Indian Constitution Gk Questions in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके