आपको पता होगा करेंट अफेयर्स लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए आपको रोजाना करेंट जीके पढ़ना बहुत जरूरी है हम आपको इस पोस्ट में आज 18 March 2024 Current Affairs in Hindi | 18 मार्च 2024 का करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवा रहे हैं
जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ-साथ वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं
Current Affairs 18 March 2024 in Hindi
प्रश्न 1 भारत की पहली ऑटो इन-प्लांट रेलवे साइडिंग परियोजना का अनावरण किसने किया है ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न 2 USOF, प्रसार भारती और किसके बीच त्रिपक्षीय MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
- ONDC के बीच
प्रश्न 4 किसने हाल ही में Vocal For Local की शुरुआत की है?
- नीति आयोग
प्रश्न 5 किस राज्य के वेल्हा तहसील का नाम बदलकर राजगढ़ करने का फैसला किया गया है?
- महाराष्ट्र
प्रश्न 6 UNDP लैंगिक असमानता सूचकांक में भारत ने कितने पायदान की छलांग लगाई है?
- 14 पायदान
प्रश्न 7 वर्ष के उत्कृष्ट पुरुष क्रिकेटर (न्यूजीलैंड) के सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है ?
- रचिन रवींद्र
प्रश्न 8 भारत सरकार और ADB ने कितने मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?
- 181 मिलियन डॉलर
प्रश्न 9 किस केन्द्रीय मंत्री ने प्रसार भारती की नई सेवा पीबी-‘शब्द’ को लांच किया है?
- एस जयशंकर
प्रश्न 10 ASW SWC (GRSE) परियोजना के पांचवें और छठे जहाज का उद्घाटन किया है?
- ‘अग्रे’ और ‘अक्षय’
प्रश्न 11 किस राज्य सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर रखने का फैसला किया है?
- महाराष्ट्र सरकार
प्रश्न 12 हाल ही में नए चुनाव आयुक्त कौन नियुक्त हुए हैं?
- ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू
प्रश्न 13 खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
- भूटान के बीच
प्रश्न 14 भारत और किस देश के बीच अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
- संयुक्त अरब अमीरात के बीच
प्रश्न 15 रक्षा मंत्रालय और किसके बीच 8733 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
- HAL के बीच
प्रश्न 16 वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
- 134वीं
प्रश्न 17 कश्मीर में किस राज्य सरकार के द्वारा एक भवन का निर्माण किया जाएगा?
- महाराष्ट्र
प्रश्न 18 किस केन्द्रीय मंत्री ने SDI भुवनेश्वर में उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया है?
- धर्मेंद्र प्रधान
प्रश्न 19 किस देश के द्वारा टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा?
- अमेरिका
प्रश्न 20 16 मार्च 2024 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
प्रश्न 21 रिलायंस पैरामाउंट से वायकॉम 18 की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी?
- 13 प्रतिशत
प्रश्न 22 रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब किस टीम ने जीत लिया है?
- मुंबई
प्रश्न 23 ऑटोमोटिव और EV सेक्टर में भारी उद्योग मंत्रालय और किसने साझेदारी की है?
- IIT Roorkee
प्रश्न 24 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है?
- जे-पाल
प्रश्न 25 किसने स्थानीय इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दे दी है?
- भारत सरकार
प्रश्न 26 आर्य.एजी ने कमोडिटी फाइनेंसिंग के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
- शिवालिक बैंक
प्रश्न 27 फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
- मोहम्मद मुस्तफा
प्रश्न 28 नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?
- बी साईराम
प्रश्न 29 किसे CBSE का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- राहुल सिंह
प्रश्न 30 साहित्य अकादमी पुरस्कार कितने लेखकों को प्रदान किए गए हैं?
- 24
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करता हूं कि इस 18 March 2024 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं
1 thought on “18 March 2024 Current Affairs in Hindi”