Share With Friends

Environment Gk Questions ( 4 ) in Hindi : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में पर्यावरण ( Environment ) विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको इस विषय की प्रैक्टिस के लिए टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय के साथ अच्छे से प्रैक्टिस कर सके

इस पोस्ट में हमने बायोम एवं जैव मंडल के वन लाइनर प्रश्नों को आपके साथ साझा किया है जो पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित है आप इन्हे एक बार जरूर याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Environment One Liner Gk Questions in Hindi

प्रश्न. भारत में वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey Department) कब से वन रिपोर्ट का प्रकाशन किया जा रहा है ?

  • वर्ष 1987 मे

देहरादून स्थित भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान (Forest Survey of India) के द्वारा प्रति दो वर्षों के अन्तराल पर भारत वन स्थिति। रिपोर्ट (India State of Forest Report) प्रकाशित की जाती है

प्रश्न. लानोस तथा कैम्पोस घास किस बायोम में पायी जाती है ?

  • उष्णकटिबंधीय घास बायोम

प्रश्न. कौन सी प्रजाति एक बड़े निवास स्थान पर रहती है तथा सामान्यतः प्रवासी होती है ?

  • अंब्रेला प्रजाति

प्रश्न. प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा है ?

  • पतझड़ बन

प्रश्न. अनुकूलतम बायोम (Optimum Biome) की दशायें किस बायाम में पायी जाती है ?

  • अयनवर्ती सदाबहारी वर्षा वन बायोम में

प्रश्न. हाथी घास (Elephant Grass) किस बायोम की एक प्रमुख घास है ?

  • सवाना बायोम

प्रश्न. किसी भी बायोम में प्राणियों का जीवन, उनकी क्रियाशीलता की तीव्रता तथा उनकी संख्या किस पर निर्भर करती है?

  • संरचना, सकल बायोमास एवं जातियों के संघटन पर।

प्रश्न. विश्व के किस बायोम को प्रमुख अन्न भण्डार तथा दुग्ध व्यवसाय का केन्द्र कहा जाता है ?

  • शीतोष्ण घास बायोम को

प्रश्न. की-स्टोन प्रजातियों (Keystone Species) का संरक्षण करना आवश्यक है ? 

  • पारितंत्र की अन्य प्रजातियाँ की-स्टोन प्रजातियों के प्रति अत्यंत संवेदनशील होती हैं। की-स्टोन प्रजातियों के विलुप्त होने पर अनेक अन्य प्रजातियाँ भी विलुप्त हो जाती हैं।

प्रश्न. पौधों की जाति, उनकी संरचना एवं वृद्धि किस पर निर्भर करती है ? 

  • पर्यावरण के भौतिक एवं जैविक कारकों के अर्न्तसम्बंध पर

प्रश्न. पर्णपाती वन (Deciduous Forest) किस प्रकार के बायोम में पाये जाते हैं ?

  • मानसून वन बायोम

प्रश्न. दो भिन्न पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य स्थित संक्रमण मण्डल (Transition Zone) क्या कहलाता है ?

  • इकोक्लाइन (Ecocline)

प्रश्न. सर्वप्रथम पारिस्थितिक स्तूप की परिकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?

  • चार्ल्स एल्टन

प्रश्न. भारत में किस क्षेत्र को पारिस्थितिक उष्ण स्थल (Ecological Hotspot) की संज्ञा दी जाती है ?

  • पश्चिमी घाट

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Environment Gk Questions ( 4 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं