Environment Gk Questions ( 9 ) in Hindi | प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

Share With Friends

Environment Gk Questions ( 9 ) in Hindi : जब भी आप पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विषय पढ़ेंगे तो उसमे आपको जलवायु परिवर्तन के बारे में पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में हमने जलवायु परिवर्तन से बनने वाले वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आये है ताकि आप प्रत्येक टॉपिक के साथ शानदार प्रैक्टिस कर सके 

यह सभी प्रश्न NCERT पर आधारित है इसलिए आगामी परीक्षा के लिए इन्हे जरूर तैयार कर लेवे हम आपको केवल महत्वपूर्ण प्रश्न ही उपलब्ध करवाते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जलवायु परिवर्तन से संबंधित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर

हिम तत्व (Ice Core) किसी ग्लेशियर या बर्फ की चादर (ce Sheet) का छेदकर प्राप्त किया गया, एक बेलनाकार नमूना होता है।

प्रश्न. वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में कौन सी पद्धतियाँ मृदा में कार्बन प्रच्छादन/संग्रहण में सहायक है ?

  • समोच्च बाँध (Contour Bund), अनुपद शस्यन एवं शून्य जुनाई

प्रश्न. किस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हरित जलवायु कोष (Green Climate Fund : GCF) के गठन का प्रावधान किया गया था ?

  • कानकुन सम्मेलन में (मैक्सिको, वर्ष 2010)

प्रश्न. हरित जलवायु कोष (Green Climate Fund) के गठन का क्या उद्देश्य था ? 

  • विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का सामना करने हेतु अनुकूलन और न्यूनीकरण पद्धतियों में सहायता देना।

यदि किसी महासागर का पादप प्लवक किसी कारण से पूर्णतया नष्ट हो जाए, तो -कार्बन सिंक के रूप में महासागर पर एवं महासागर की खाद्य श्रृंखला पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

प्रश्न. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

  • जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड (वर्ष 1979 में)

प्रश्न. कौन सी घटनाएँ वैश्विक तापन (Global Warming) के प्रभाव को दर्शाती हैं ?

  • हिमानी का पिघलना, सागरीय तल में उत्थान, मौसमी दशाओं में परिवर्तन, वैश्विक तापमान में वृद्धि आदि।

प्रश्न. वैश्विक तापन के कारण एल्पाइन ग्लेशियर के पिघलने से किन दो देशों को अपनी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ फिर से निर्धारित करनी पड़ेगी ?

  • इटली तथा स्विट्जरलैण्ड

ऊर्जा की बचत कर पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को पृथ्वी काल (Earth Hour) मनाया जाता है। इसका समय घण्टे ( 8:30pm to 9 pm) के लिए बनियाँ बुझा दी जाती है। वर्ष 2021 में 27 मार्च का पूरा विश्व में अर्थ आवर मनाया गया इसमें 192 देशों के सात हजार से अधिक देशों  ने भाग लिया। ग्रीन ग्रुप वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (WWF) द्वारा आयोजित यह अर्थ आवर का 15वाँ संस्करण था। इसका विषय (Theme) था- पृथ्वी को बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन |

प्रश्न. भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल की द्वितीय प्रतिबद्धता अवधि पर अपनी सहमति कब प्रदान की ?

  • 8 अगस्त, 2017 को

प्रश्न. आईपीसीसी (Intergovernmental Panel on Climate Change) की पहली रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई थी ?

  • वर्ष 1990 में

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Environment Gk Questions ( 9 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं

Leave a Comment