Currency and Banking System ( मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली ) Question Answer in Hindi

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम भारतीय अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण Currency and Banking System ( मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली ) से संबंधित बनने वाले महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं आप टॉपिक के नोट्स तो बहुत पढ़ लिए होंगे लेकिन इस टॉपिक से जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न आज वह सभी के साथ आप प्रैक्टिस कर सकते हैं

यह प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित है जिनमें से केवल ऐसे प्रश्नों को दिया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अपने अच्छे से जरूर पढ़ें एवं याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Currency and Banking System Questions

प्रश्न. विश्व के किस बैंक को केंद्रीय बैंकों की माँ (Mother of Central Banks) की संज्ञा दी गयी है ? 

  • बैंक आफ इंग्लैंड

प्रश्न. भारत में मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली किस पर आधारित है ?

  • न्यूनतम आरक्षित प्रणाली पर

न्यूनतम आरक्षित पद्धति (Minimum Reserve System) के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष में नए नोट निर्गमित करने की प्रक्रिया में भारतीय रिजर्व बैंक ₹200 करोड़ का एक संरक्षित कोष रखेगी, जिसमें ₹ 115 करोड़ मूल्य का का सोना (Gold) तथा ₹ 85 करोड़ की अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा (International Currency) होगी।

प्रश्न. भारत में ट्रेजरी बिल (Treasury Bills) किसके द्वारा बेचे जाते हैं ?

  • भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा

प्रश्न. भारत में सिक्के जारी करने तथा नियंत्रित करने का कार्य कौन करता है ?

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्न. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (First Regional Rural Bank) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • वर्ष 1975 में

प्रश्न. वाणिज्य पत्र (Commercial Paper) किसके लिए साख का स्रोत है ?

  • निगम (Corporation) उद्योग के लिए

प्रश्न. इन्द्रधुनष योजना का सम्बंध किससे है ?

  • बैंकों की वित्तीय सुधार से

प्रश्न. वर्ष 2011 में सूक्ष्म वित्त संस्थाएँ (Micro Finance Institute) किस समिति की अनुशंसा पर स्थापित की गई थीं ?

  • वाई.एच. मालेगाम समिति

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष ( Accounting year) की अवधि है ?

  • 1 जुलाई से 30 जून

RBI ने अपने लेखांकन वर्ष को जुलाई-जून से परिवर्तित कर अप्रैल-मार्च करने का निर्णय किया है। इसके अन्तर्गत अगामी लेखा वर्ष जुलाई 2020 से 31 मार्च, 2021 तक नौ महीनों की अवधि का रहा और उसके पश्चात सभी लेखा वर्ष 1, अप्रैल से 31 मार्च तक होते हैं।

प्रश्न. भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से क्या तात्पर्य है ?

  • कृषि, लघु एवं छोटे उद्यम तथा दुर्बल वर्गों को ऋण देने से

प्रश्न. ग्रेशम का नियम किससे सम्बंधित है ?

  • मुद्रा के प्रचलन से

प्रश्न. वाणिज्यिक बैंक किस सूची के अंतर्गत आते है ?

  • संघ सूची

भारतीय रुपया विश्व की 5वीं ऐसी मुद्रा है, जिसका अपना प्रतीक (Symbol) है। इसका चिह्न (₹) डी. उदय कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है।

प्रश्न. नरसिम्हन समिति का संबंध किससे है ?

  • बैंकिंग संरचना में सुधारों से

प्रश्न. भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन (Credit Creation) का नियंत्रण कौन करता है ?

  • भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्न. ग्रामीण परिवारों को सीधे ऋण कौन प्रदान करता है ?

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक

प्रश्न. मूल रूप से निजी स्वामित्व वाला भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में कब आया ? 

  • 1 जनवरी, 1949

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय (Headquarters) कहाँ स्थित है ?

  • मुंबई में

भारतीय रिजर्व बैंक के चार मुद्रणालय (Press) 1. देवास (मध्य प्रदेश) 2. नासिक (महाराष्ट्र) 3. मैसूर (कर्नाटक) 4. सालबोनी (पश्चिम बंगाल)।

प्रश्न. भारत का केंद्रीय बैंक/ बैंकों का बैंक किसे कहा जाता हैं ?

  • भारतीय रिजर्व बैंक को

प्रश्न. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • वर्ष 1955 में

प्रश्न. सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड योजना किस बैंक द्वारा शुरू की गई है ?

  • भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा

प्रश्न. भारत में प्रथम महिला बैंक की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ?

  • 19 नवम्बर, 2013 को मुंबई में

प्रश्न. भारत के किस बैंक ने चीन में सबसे पहले अपनी शाखा स्थापित की थी ?

  • भारतीय स्टेट बैंक ने

प्रश्न. निजी भारतीय बैंकों में से किसने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है ?

  • एक्सिस बैंक

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस Currency and Banking System ( मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली ) Question Answer in Hindi आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें 

1 thought on “Currency and Banking System ( मुद्रा एवं बैंकिंग प्रणाली ) Question Answer in Hindi”

Leave a Comment