Daily Current affairs 7 August 2023 for upsc

Daily Current affairs 7 August 2023 for upsc
Share With Friends

परीक्षा चाहे कोई भी हो Daily current affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इसलिए हम आपके लिए Daily Current affairs 7 August 2023 for upsc : 7 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप रोजाना नए-नए प्रश्नों के साथ प्रेक्टिस कर सके यह करेंट अफेयर्स आपको सभी परीक्षाओं में काम आएगी 

Today Current affairs 7 August 2023 हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जिसमें आपको टॉप हेडिंग एवं उससे संबंधित संपूर्ण व्याख्या विस्तार से पढ़ने को मिलेगी

Mission upsc notes

Daily Current affairs 7 August 2023 for upsc

Q.1 इतालवी गोलकीपर जियानलुइगी बफन अगस्त 2023 में फुटबॉल से सेवानिवृत्त होंगे। जियानलुइगी बफन अपनी सेवानिवृत्ति के समय किस क्लब के लिए खेले थे ?

  • पर्मा

Q.2 SEBI और APMI ने अगस्त 2023 में PMS खिलाड़ियों के प्रदर्शन ऑडिट के लिए संयुक्त रूप से मानक निर्धारित किए हैं। PMS खिलाड़ियों के प्रदर्शन ऑडिट के लिए APMI द्वारा निर्दिष्ट मानक कब से प्रभावी होंगे ?

  • 1 अक्टूबर 2023

Q.3 किस बैंक ने G.O.L.D नाम से एक गैर-लिंक्ड और गैर-भागीदारी वाला उत्पाद लॉन्च किया है? योजना ?

  • इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी

Q.4 अगस्त 2023 में किस भारतीय कंपनी ने फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की ?

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q.5 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के आदिचनल्लूर पुरातात्विक स्थल की अपनी यात्रा के दौरान किस पहल की घोषणा की ?

  • प्रतिष्ठित स्थल संग्रहालय

Q.6 5 अगस्त 2023 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 132वें डूरंड कप का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?

  • असम

Q.7 पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक 2023 के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सभी राज्य सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल की जगह कौन लेगा ?

  • मुख्यमंत्री

Q.8 इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने अंतर्राष्ट्रीय सेवानिवृत्ति की घोषणा की। इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट इतिहास में एलेक्स हेल्स ने दो साल तक कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम रखा ?

  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

Q.9 किस फूड ज्वाइंट आउटलेट ने मुंबई में भारत के पहले एयरपोर्ट ड्राइव-थ्रू रेस्तरां का अनावरण किया ?

  • मैकडॉनल्ड्स

Q.10 प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन के समय तक कितने देशों ने BRICS संस्था में शामिल होने के लिए आवेदन किया है ?

  • 25

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

 मैं उम्मीद करता हूं कि इस Daily Current affairs 7 August 2023 for upsc  पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *