Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपके लिए Rajasthan geography notes pdf for RAS ( 1 ) राजस्थान की प्रमुख जनजातियां के नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी परीक्षा जैसी RAS , SUB INSPECTOR, LDC, STENOGRAPHER , REET  तैयारी कर रहे हैं यह Rajasthan Geography Notes निश्चित ही आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

 राजस्थान का भूगोल जब भी आप पढ़ेंगे तो उसमें आपको Rajasthan ki janjatiya के बारे में भी पढ़ने को मिलेगा वहीं और हमने आपके लिए बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में पीडीएफ के रूप में  निशुल्क उपलब्ध करवा दिए हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
mission upsc notes

Rajasthan geography notes pdf for RAS ( 1 ) राजस्थान की प्रमुख जनजातियां

अनुसूचित जनजाति –
– किसी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में चिह्नित करने के लिए सामान्य रूप से निम्नलिखित विशेषताएँ या लक्षण होने चाहिए-
(i) आदिम लक्षण
(ii) एक विशिष्ट संस्कृति
(iii) भौगोलिक अलगाववाद
(iv) अपनी राजनैतिक व्यवस्था
(v) सामाजिक व आर्थिक पिछड़ापन
(vi) बाहर के लोगों से संपर्क करने में संकोच या कतराना

– संविधान की धारा 366 (25) में दिए गए निर्देशानुसार भारत के राष्ट्रपति देश के किसी भी समुदाय को संविधान के अनुच्छेद-342 (i) के अन्तर्गत जनजाति घोषित कर सकते हैं।

राजस्थान में जनजाति जनसंख्या–
– राजस्थान जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़िसा, बिहार, गुजरात के बाद राजस्थान छठे स्थान पर है।
– अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 92,38, 534 है, जो राज्य की जनसंख्या का 13.48 प्रतिशत है।
– राज्य में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या –
1.उदयपुर (15.25 लाख),
2. बाँसवाड़ा
– राज्य में न्यूनतम जनजातीय जनसंख्या –
1.बीकानेर (7779),
2.नागौर
– राज्य में जनजाति जनसंख्या प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक –
1. बाँसवाड़ा (76.38 %),
2.डूँगरपुर
– राज्य में जनजाति जनसंख्या प्रतिशत की दृष्टि से न्यूनतम –
1. नागौर (0.31%),
2.बीकानेर

राजस्थान में निवास करने वाली जनजातियाँ–
1. भील जनजाति           2. मीणा जनजाति
3. गरासिया जनजाति     4. सहरिया जनजाति
5. कथौड़ी                    6. डामोर
7. सांसी                       8. कंजर
9. कालबेलिया

(i) पूर्वी एवं दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र : इस क्षेत्र में राजस्थान के अलवरभरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, बाराँ, बूंदी, झालावाड़ जिले सम्मिलित हैं। यह क्षेत्र मीणा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है।
बारां जिले की शाहबाद तहसील और किशनगंज तहसील में सहरिया जनजाति के लोगों की अधिकता है। सांसी जनजाति भरतपुर जिले में निवास करती है।

(ii) दक्षिणी क्षेत्र : इसके अन्तर्गत राजस्थान के सिरोहीराजसमन्दचित्तौड़गढ़बांसवाड़ाडूंगरपुर और उदयपुर आदि जिले आते हैं।

1. भील जनजाति–
● यह राजस्थान की दूसरी प्रमुख जनजाति है।
● आर्थिक दृष्टि से यह लोग स्थायी रूप से कृषक, सामाजिक दृष्टि से पित़सत्तात्मक जनजाति एवं परम्परागत रूप से अच्दे तीरंदाज होते हैं।
● भील जनजाति राजस्थान के भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में मुख्य रूप से निवास करती है।
● ‘Wild Tribes of India’ नामक पुस्तक के लेखक रोने ने भीलों का मूल निवास मारवाड़ को बताया है।

भीलों की उपजातियाँ
● मेवाड़ राज्य से भीलों की 16 प्रतापगढ़ से 36, डूँगरपुर से 36, बाँसवाड़ा से 32, जैसलमेर से 18 और जोधपुर से 58 उपशाखाओं (गोत्र) का पता लगा है, इनमें से कई राजपूतों की उपशाखाएँ भी पाई जाती है।
● मेवाड़ के गुहिलवंश का संबंध भीलों से था।
● भीलों द्वारा महाराणा प्रताप को दिया गया सहयोग आज भी स्मरणीय है।

अर्थव्यवस्था

  • आर्थिक दृष्टि से भील जनजाति के लोग अत्यन्त निर्धन है।
  • पहाड़ी ढालों के वनों को जलाकर प्राप्त की गई भूमि में वर्षा काल में अनाज, दालें, सब्जियाँ बो दी जाती है। इसी प्रकार की खेती को चिमाता कहा जाता है।
  • भीलों को कर्नल जेम्स टॉड ने वन पुत्र कहा।
  • महाभारत में भीलों को निषाद कहा गया।
  • ‘भील’ शब्द की उत्पत्ति – बील (द्रविड़ भाषा का शब्द) (अर्थ – तीर कमान)
  • राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति है।
  • मीणा जनजाति के बाद राज्य की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाली जनजाति है।
  • सर्वाधिक निवासी उदयपुर में है
  • कई घरों का मोहल्ला फला कहलाता हैं।
  • इनके घरों को टापरा या कू कहा जाता हैं।
  • इनके गाव को पाल तथा गाव के मुखिया को पालवी या तदवी कहा जाता हैं।
  • भीलों को पंचायत का मुखिया गमेती कहलाता है।
  • मौताणा प्रथा – किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से जब तक हर्जाना न वसूला जाए तब मृत व्यक्ति के शरीर को वही रखा जाता है तथा हर्जाने का फैसला पंचायत ही तय करती है।

Download complete notes PDF…..

Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Rajasthan geography notes pdf for RAS ( 1 ) राजस्थान की प्रमुख जनजातियां ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें