परीक्षा चाहे कोई भी हो Daily current affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इसलिए हम आपके लिए Current Affairs : 23 August 2023 Hindi and English : 23 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप रोजाना नए-नए प्रश्नों के साथ प्रेक्टिस कर सके यह करेंट अफेयर्स आपको सभी परीक्षाओं में काम आएगी
Today Current affairs 23 August 2023 हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जिसमें आपको टॉप हेडिंग एवं उससे संबंधित संपूर्ण व्याख्या विस्तार से पढ़ने को मिलेगी
Current Affairs : 23 August 2023 Hindi
2050 तक वैश्विक स्तर पर एक अरब लोगों को ऑस्टियोआर्थराइटिस होगा : लैंसेट
- द लैंसेट रुमेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित नए शोध के अनुसार, 2050 तक विश्व स्तर पर लगभग एक अरब लोगों के ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित होने का अनुमान है, जो जोड़ों को प्रभावित करता है।
- 200 से अधिक देशों के 30 वर्षों के ऑस्टियोआर्थराइटिस डेटा (1990-2020) का विश्लेषण करने के बाद अध्ययन में पाया गया कि वर्तमान में, 30 वर्ष या उससे अधिक आयु की दुनिया की 15 प्रतिशत आबादी ऑस्टियोआर्थराइटिस का अनुभव करती है।
अमेरिका की FDA ने पहली रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी
- अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने गर्भावस्था के दौरान बच्चे की सुरक्षा के लिए महिलाओं में उपयोग के लिए पहले रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
- यह टीका फाइजर द्वारा विकसित किया गया है और इसे निचले श्वसन पथ के संक्रमण और छह महीने की उम्र तक शिशुओं में गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए गर्भावस्था के 32 से 36 सप्ताह की महिलाओं को दिया जाएगा।
श्री नितिन गडकरी ने भारत NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) शुरू किया
- नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत NCAP) शुरू किया,
- जिसका लक्ष्य भारत में 3.5 टन तक के वाहनों के लिए वाहन सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है।
- कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बाजार में उपलब्ध विभिन्न मोटर वाहनों की दुर्घटना सुरक्षा की तुलना करने के लिए एक उपकरण प्रदान करना है।
- कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा।
सरकार ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ GST इनाम योजना शुरू करेगी
- सरकार ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ चालान प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी, जो ₹10,000 से ₹1 करोड़ तक नकद पुरस्कार प्रदान करती है।
- यह योजना, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को हर बार खरीदारी करने पर बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है, असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों में; और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में शुरू की जाएगी।
सूरत: गुजरात का पहला बहुउद्देश्यीय आतिथ्य और कन्वेंशन सेंटर
- सूरत को ‘द वर्ल्ड’ नाम का पहला मल्टीपर्पज हॉस्पिटैलिटी और कन्वेंशन सेंटर मिलने वाला है।
- सूरत, भारत के स्मार्ट शहरों में शीर्ष पर रहने वाला शहर, जिसे वर्ष 2013 और 2019 में रहने के लिए सबसे अच्छे शहर के रूप में स्थान दिया गया था, अब गुजरात का पहला निजी स्वामित्व वाला सार्वजनिक आतिथ्य और कन्वेंशन सेंटर है।
Current Affairs : 23 August 2023 in English
One billion people will have osteoarthritis globally by 2050: Lancet
- According to new research published in The Lancet Rheumatology journal, by 2050 nearly one billion people globally are expected to suffer from osteoarthritis, which affects the joints.
- After analyzing 30 years of osteoarthritis data (1990-2020) from more than 200 countries, the study found that currently, 15 percent of the world’s population aged 30 years or older experiences osteoarthritis.
US FDA approves first respiratory syncytial virus vaccine
- The US Food and Drug Administration (FDA) has approved the first respiratory syncytial virus (RSV) vaccine for use in women during pregnancy to protect the baby.
- The vaccine has been developed by Pfizer and will be given to women 32 to 36 weeks of pregnancy to prevent lower respiratory tract infections and severe disease in infants up to six months of age.
Shri Nitin Gadkari launched Bharat NCAP (New Car Assessment Program)
- Nitin Gadkari launched the India New Car Assessment Program (Bharat NCAP) in New Delhi,
- It aims to enhance road safety in India by raising vehicle safety standards for vehicles up to 3.5 tonnes.
- The objective of the program is to provide a tool to the consumers to compare the crash safety of various motor vehicles available in the market.
- The program will start from 1 October 2023.
Government to launch ‘Mera Bill Mera Adhikar’ GST reward scheme
- The government will launch the ‘Mera Bill Mera Adhikar’ challan incentive scheme, which offers cash rewards ranging from ₹10,000 to ₹1 crore.
- The scheme, which aims to motivate customers to ask for bills every time they make a purchase, has been implemented in the states of Assam, Gujarat and Haryana; and will be launched in the Union Territories of Puducherry, Daman and Diu and Dadra and Nagar Haveli.
Surat: Gujarat’s first multi-purpose hospitality and convention center
- Surat is about to get its first multipurpose hospitality and convention center named ‘The World’.
- Surat, the top smart city of India, which was ranked as the best city to live in the year 2013 and 2019, is now home to Gujarat’s first privately owned public hospitality and convention centre.
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Current Affairs : 23 August 2023 Hindi and English पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं
2 thoughts on “Current Affairs : 23 August 2023 Hindi and English”