2 january 2024 Current Affairs in Hindi

Share With Friends

इस पोस्ट में हम 2 january 2024 Current Affairs in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जो सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो Daily Current Affairs यहाँ से पढ़ सकते हैं हम आपको डेली करंट अफेयर्स अपडेट करवाते हैं

करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण हेडलाइन के साथ-साथ डेली करंट अफेयर्स के वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर भी आप पढ़ सकते हैं हम उन्हें प्रश्नों को शामिल करते हैं जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

2 january 2024 Current Affairs in Hindi

1. किस देश ने जमीन की ऊपरी परत क्रस्ट में 32808 फीट खुदाई कर मेंटल के रहस्यों को समझने के लिए “मेंगज़ियांग” नामक एक विशाल महासागर जहाज लांच किया ?

  • चीन

2. हाल ही में चर्चा में रहे किस जलडमरूमध्य को अरबी में “आँसू का द्वार” भी कहा जाता है ?

  • बाब-अल-मंडेब

3. रिकॉर्ड पांचवीं बार फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 खिताब किसने जीता ?

  • मैग्नस कार्लसन

4. किस देश ने घरेलू स्तर पर निर्मित ‘तलाइह’ और ‘नासिर’ क्रूज मिसाइलों का अनावरण किया ?

  • ईरान

5. दिसंबर 2023 में भारत सरकार ने किस देश में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित किया ?

  • कनाडा

6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में स्थित “पोंग बांध वन्यजीव अभ्यारण्य” की सीमाओं से एक किलोमीटर के क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन घोषित किया ?

  • हिमाचल प्रदेश

7. सात अलग अलग कैलेंडर ईयर में दो हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर कौन बने ?

  • विराट कोहली

8. यूरोपीय संघ आयोग के पूर्व प्रमुख और यूरो मुद्रा के निर्माण में प्रमुख व्यक्ति रहे किस व्यक्ति का निधन हो गया ?

  • जैक्स डेलर्स

9. भारत सरकार ने न्यूजीलैंड के किस शहर में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी ?

  • ऑकलैंड

10. दिसंबर 2023 में भारत ने किस देश के साथ प्रवासन और आवाजाही समझौते को मंजूरी दी ?

  • इटली
Rapid revision : Yearly current affairs 2023 in Hindi PDF
Rapid revision : Yearly current affairs 2023 in Hindi PDF
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करता हूं कि इस 2 january 2024 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं

Leave a Comment