यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम Drishti Ias : upsc prelims test series ( 1 ) 2024 free उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप Upsc परीक्षा 2024 या 2025 में देना चाहते हैं तो इन IAS Test Series 2024 के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी अवश्य कर ले अगर परीक्षा से पहले तैयारी को प्रक्रिया जाए तो कॉन्फिडेंस और बढ़ता है और हमें हमारी गलतियों का पता चलता है
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट सीरीज में ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो हम आपको ऐसे ही अनेक सीरीज उपलब्ध कराएं जिन्हें आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं
Drishti Ias : upsc prelims test series ( 1 ) 2024 free
प्रत्येक टेस्ट सीरीज में आपको 100 प्रश्न देखने को मिलेंगे साथ ही PDF के अंत में आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सहित व्याख्या पढ़ने को मिलेगा
प्रश्न. “यह राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1981 में बनाया गया था। इसे वर्ष 1994 में भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था। भारत में पाई जाने वाली नौ गिद्ध प्रजातियों में से सात प्रजातियाँ यहाँ पाई जाती हैं। वह नदी, जो इस उद्यान से होकर दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है, घड़ियाल, मगर तथा अन्य जलीय जीवों का आवास है और सबसे कम प्रदूषित नदियों में से एक है तथा यमुना की सहायक नदी है। इस रिज़र्व के भूभाग की विशेषता व्यापक पठार और घाटियाँ है।
निम्नलिखित में से किसका वर्णन ऊपर किया गया है ?
(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(b) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
व्याख्याः पन्ना भारत का 22वाँ और मध्य प्रदेश का 5वाँ टाइगर रिज़र्व था। यह उद्यान विंध्य पर्वतमाला में अवस्थित है तथा राज्य के उत्तर में पन्ना एवं छतरपुर ज़िलों तक विस्तृत है। यह क्षेत्र ( पन्ना मझगवाँ) हीरा खनन के लिये भी प्रसिद्ध है।
● यह उत्तरी मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रमुख बाघ – भूमि है। यह एक शुष्क पर्णपाती वन है जिसकी विशेषता विस्तृत पठार और घाटियाँ हैं।
● पन्ना राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1981 में बनाया गया था। इसे वर्ष 1994 में भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था। वर्ष 2020 में, यूनेस्को ने इसे मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम ( Man and Biosphere Programme MAB) में शामिल किया, जिससे यह भारत के लिये 12वीं प्रविष्टि बन गई।
● केन नदी, जो इस उद्यान से होकर दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है, घड़ियाल, मगर तथा अन्य जलीय जीवों का आवास है एवं सबसे कम प्रदूषित नदियों में से एक है और यमुना की सहायक नदी है ।
● भारत में पाई जाने वाली गिद्धों की नौ प्रजातियों में से सात प्रजातियाँ पन्ना में पाई जाती हैं। केन-बेतवा रिवर इंटरलिंकेज प्रोजेक्ट के कारण बाघ अभयारण्य लगातार चर्चा में रहा है। इस परियोजना से उद्यान में प्रमुख बाघ आवास (CTH) के अनुमानित 58.03 वर्ग किलोमीटर (10.07 प्रतिशत ) की हानि हो सकती है। अतः विकल्प (a) सही है।
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. अफ्रीकी चीतों की तुलना में, एशियाई चीते छोटे होते हैं लेकिन उनकी खाल मोटी होती है।
2. संरक्षित क्षेत्रों में 90% चीता शावकों की मृत्यु का प्रमुख कारण परभक्षण है।
3. एशियाई चीते वर्ष 1952 तक भारत से विलुप्त हो चुके थे।
4. अफ्रीकी चीतों को IUCN रेड लिस्ट में ‘सुभेद्य’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं ?
(a) केवल एक
(c) केवल तीन
(b) केवल दो
(d) सभी चार
व्याख्या: चीता बड़ी बिल्लियों की सबसे पुरानी प्रजातियों में से एक है, जिनके पूर्वजों की उत्पत्ति को पाँच मिलियन से अधिक वर्षों से मध्यनूतन युग (Miocene Era) में देखा गया। यह भूमि पर रहने वाला विश्व का सबसे तेज दौड़ने वाला स्तनपायी भी है जो अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है।
अफ्रीकी चीतों की तुलना में, एशियाई चीता छोटा होता है लेकिन उसकी खाल मोटी होती है, गर्दन अधिक शक्तिशाली होती है तथा पैर पतले होते हैं। कई लोगों का मानना है कि वे लंबे पैरों वाली अफ्रीकी प्रजातियों की तुलना में तेज धावक हो सकते हैं, लेकिन किसी भी परीक्षण ने इस सिद्धांत की पुष्टि नहीं की है। अतः कथन (1) सही है।
● एक अध्ययन में पाया गया कि इनकी मृत्यु का सबसे बड़ा कारण परभक्षण था तथा परभक्षण में इनकी मृत्यु दर की 53.2% हिस्सेदारी थी। शेर, तेंदुए, लकड़बग्घे और सियार मुख्य रूप से ज़िम्मेदार थे। संरक्षित क्षेत्रों में चीतों के शावकों की मृत्यु दर बहुत अधिक ( 90% तक ) होती है, जिसका मुख्य कारण परभक्षण है । अतः कथन (2) सही है ।
● चीते एक समय भारत में व्यापक रूप से व्याप्त थे तथा वर्ष 1952 तक शिकार एवं पर्यावास की क्षति के कारण विलुप्त हो गए। एशियाई चीते अब केवल ईरान में ही प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं। IUCN रेड लिस्ट में अफ्रीकी चीतों को ‘सुभेद्य’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है तथा एशियाई चीतों को ‘अति संकटग्रस्त’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। अतः कथन (3) और (4) सही हैं।
Download Complete PDF
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी Drishti Ias : upsc prelims test series ( 1 ) 2024 free सीरीज में शामिल प्रश्नों को जरुर पढ़ ले प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्न दिए हुए हैं एवं उत्तर के साथ-साथ आपको प्रश्न की व्याख्या भी पढ़ने के लिए मिलती है
धन्यवाद
Thanku so much
Thank you so much..❤️🙏
Thank you so much for information