Top 500+ Up Police Constable Gk Questions ( 3 ) in Hindi 2024 : जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 60000 से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है अगर आप UP Police 2024 भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको UP Police 2024 Gk Question एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जो इस परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे यह प्रश्न आपको निश्चित ही इस परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए जीके की बेहतर तैयारी के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ आपको व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी
Top 500+ Up Police Constable Gk Questions ( 3 ) in Hindi 2024
प्रश्न. आजादी के अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश अभियान में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा ?
- गुजरात
हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए शीर्ष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों को पुरस्कृत किया गया प्रधानमंत्री द्वारा यह पुरस्कार नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रदान किए गए |
प्रश्न. कौन सा शब्द ‘भरतनाट्यम’ नृत्य शैली से संबंधित है ?
- तिल्लाना
तिल्लाना ‘भरतनाट्यम’ नृत्य से जुड़ा हुआ है तिल्लाना भरतनाट्यम में प्रस्तुति शैलियों में से एक है जिसे आमतौर पर एक संगीत कार्यक्रम के अंत में किया जाता है भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शनों में तिलाना का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है
प्रश्न. ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
- पंडित रवि शंकर
प्रश्न. मुक्तेश्वर मंदिर दसवीं शताब्दी का हिंदू मंदिर है जो शिव को समर्पित है यह कहां स्थित है ?
- ओडिशा
मुक्तेश्वर मंदिर भुवनेश्वर, ओडिशा , भारत में स्थित शिव को समर्पित दसवीं शताब्दी का हिंदू मंदिर है सोमवंशी राजा ययाति प्रथम ने मुक्तेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया |
प्रश्न. भारत के संविधान में कौन सा अनुच्छेद कहता है कि कानून के अधिकार के अलावा कोई कर नहीं लगाया जाएगा या एकत्र नहीं किया जाएगा ?
- अनुच्छेद 265
भारत के संविधान के अनुच्छेद 265 के अनुसार कानून के अधिकार के अलावा कोई कर नहीं लगाया जाएगा या एकत्र नहीं किया जाएगा इसलिए भारत में कोई भी कर तब तक नहीं लगाया या एकत्र किया जा सकता है जब तक की यह स्पष्ट रूप से कानून के माध्यम से अधिकृत ना हो |
प्रश्न. समुद्र के सबसे उथले हिस्से की पहचान करें ?
- महाद्वीपीय शेल्फ
महाद्वीपीय शिल्प समुद्र तल का वह पुतला हिस्सा है जो तट के पास और समुद्र के नीचे डूबा हुआ है महाद्वीपीय ढलान महाद्वीपीय जलमग्न सीमा की बाहरी किनारे और गहरे समुद्र तल के बीच की ढलान है
प्रश्न. भारत में आयात और निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाए जाने वाला कर क्या कहलाता है ?
- कस्टम ड्यूटी
सीमा शुल्क से तात्पर्य है उन वस्तुओं पर लगने वाले कर से है जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार ले जाया जाता है कॉरपोरेशन टैक्स एक प्रत्यक्ष कर है जो एक कॉरपोरेट इकाई की शुद्ध आय या उनके व्यवसाय , विदेशी या घरेलू से लाभ पर लगाया जाता है | एक उत्पाद कर भी निर्मित वस्तुओं पर कोई शुल्क है जो बिक्री के बजाय निर्माण के समय लगाया जाता है
प्रश्न. पद्मश्री विजेता लीला ओमचेरी का निधन हो गया इनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
- शास्त्रीय गायन
हाल ही में शास्त्रीय गायिका पदम श्री लीला ओम चेरी का 94 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में निधन हो गया लीला ओम श्री का जन्म तमिलनाडु राज्य में हुआ था इन्हें 2009 में पद्मश्री पुरस्कार कला क्षेत्र में दिया गया था
प्रश्न. गुरु विपिन सिंह किस शास्त्रीय नृत्य शैली के लिए जाने जाते थे ?
- मणिपुरी
प्रश्न. 1976 में, नाट्य तरंगिणी की स्थापना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्य युगल किसके द्वारा की गई थी ?
- राधा और राजा रेड्डी
1976 में नाट्य तरंगिणी की स्थापना कुचिपुड़ी नृत्य जोड़ी राधा और राजा रेड्डी ने की थी
पुरस्कार – 1984 में पद्मश्री , 2000 में पद्म भूषण , संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार आदि |
प्रश्न. ब्रिटिश भारत के किस वायसराय ने प्रांतीय वित्त को केंद्रीय वित्त से अलग करने के लिए पहला कदम उठाया और 1870 में भारत में वित्तीय विकेंद्रीकरण की शुरुआत की थी ?
- लॉर्ड मेयो
वित्तीय विकेंद्रीकरण पर लॉर्ड मेयो के 1870 के संकल्प ने स्थानीय स्व सरकारी संस्थाओं के विकास की कल्पना की इसका संकल्प वित्तीय विकेंद्रीकरण से संबंधित था जो 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम द्वारा उद्घाटन किया गया एक विधायी विचलन था
प्रश्न. कौन दो बार देश के उप-राष्ट्रपति बने हैं ?
- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए और 1952 एवं 1962 के बीच लगातार दो बार चुने गए |
प्रश्न. कौन सा शहर यांगत्सी नदी के मुहाने पर स्थित है ?
- शंघाई
चीन का शंघाई शहर यांगत्सी नदी के मुहाने पर स्थित है यह चीन और एशिया दोनों की सबसे लंबी नदी है यह लगभग 6300 किलोमीटर लंबा है
प्रश्न. किस वर्ष में भारत सरकार ने मौद्रिक नीति समिति की स्थापना की ?
- 2016
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 को वित्त अधिनियम 2016 द्वारा संशोधित किया गया था ताकि MPC का गठन किया जा सके जो भारत की मौद्रिक नीति को तय करने में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाएगा |
प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य माझा, दोआब और मालवा क्षेत्र में विभाजित है ?
- पंजाब
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
UP Police Constable 2024 Most Gk Question and Answer : हम आपको ऐसे ही 500+ एवं उत्तर व्याख्या सहित इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे यकीन मानिए अगर आप इन प्रश्नों को पढ़ लेते हैं तो निश्चित ही जीके में आपका स्कोर बहुत अच्छा होगा
1 thought on “Top 500+ Up Police Constable Gk Questions ( 3 ) in Hindi 2024”