Share With Friends

सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के महत्वपूर्ण विषय है क्योकि यहाँ से प्रत्येक एग्जाम में जरूर प्रश्न पूछे जाते है और इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में Static Gk Questions in Hindi 2024 Part 1 उपलब्ध करवा रहे है जिसमे स्टैटिक जीके के लगभग 20 प्रश्न होंगे ऐसे हम अनेक सीरीज आपके लिए लेकर आएंगे 

स्टैटिक जीके के प्रत्येक सीरीज में आपको लगभग 20 प्रश्न देखने को मिलेंगे और यह ऐसे प्रश्न होंगे जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे इसलिए अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत करने के लिए इन प्रश्न एवं उत्तर के साथ जरूर प्रैक्टिस करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर 

प्रश्न. प्रसिद्ध नर्तक टी. बाला सरस्वती किस नृत्य शैली से संबंधित है ?

  • भरतनाट्यम 

प्रसिद्ध नर्तक टी. बाला सरस्वती भरतनाट्यम नृत्य शैली से संबंधित है इन्हे पद्म विभूषण पुरस्कार भी मिल चुका है 

प्रश्न. कुचिपुड़ी नृत्य की शुरुवात भारत के किस राज्य में हुई थी ?

  • आंध्र प्रदेश 

कुचिपुड़ी नृत्य  विधा का नाम आंध्र प्रदेश के एक गांव कुचलपुरम से व्युतपन्न हुआ तथा यह आंध्रप्रदेश का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है 

प्रश्न. ‘मयूरभंज छऊ’ किस राज्य की नृत्य शैली है ?

  • ओडिशा 

‘मयूरभंज छऊ’ ओडिशा राज्य की क नृत्य शैली है इस शैली में मुखौटे का प्रयोग नहीं किया जाता है 

प्रश्न. गुरु केलु चरण महापात्रा’ का नाम किस नृत्य से जुड़ा है ?

  • ओडिसी 

प्रश्न. रुक्मिणी देवी अरुण्डेल एक प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना है ?

  • भरतनाट्यम 

भरतनाट्यम को पुनर्जीवित करने का श्रेय ई. कृष्ण अय्यर व रुक्मिणी देवी अरुण्डेल को दिया जाता है 

प्रश्न. हेमा मालिनी, श्रीदेवी में कल्याणी अम्मा किस नृत्य शैली से संबंधित है ?

  • मोहिनीअट्टम

– मोहिनीअट्टम की प्रसिद्ध नृत्यांगना – हेमा मालिनी , श्रीदेवी , कल्याणी अम्मा , सुनंदा नायर , जयप्रभा मेनन इत्यादि

– मोहिनीअट्टम केरल राज्य का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है

प्रश्न. मोहिनीअट्टम नृत्य को इसका नाम किसी हिंदू भगवान से मिला है ?

  • विष्णु

प्रश्न. उस्ताद अहमद लाहौरी द्वारा डिजाइन 1983 में यूनेस्को विश्व विरासत सूची में शामिल साइट कौन सी है ?

  • ताजमहल

– उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित शाहजहां द्वारा निर्मित ताजमहल को यूनेस्को ने वर्ष 1983 में विश्व विरासत का दर्जा दिया

– ताजमहल के वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था

प्रश्न. सांची स्तूप को कब यूनेस्को ने विश्व विरासत में शामिल किया था ?

  • वर्ष 1989

सांची का बौद्ध स्तूप मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है इस वर्ष 1989 में यूनेस्को ने विश्व विरासत में शामिल किया था

प्रश्न. तीन रेलवे “भारत के पर्वतीय रेलवे” के अंतर्गत आता है जो “यूनेस्को विश्व विरासत स्थल” है कौन सा इसके अंतर्गत नहीं आता है ?

  • खड़कपुर रेलवे

भारत के तीन पर्वतीय रेलवे जो विश्व विरासत स्थल में शामिल है

  • दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे – 1999
  • नीलगिरी माउंटेन रेलवे – 2005 
  • कालका शिमला रेलवे – 2008

प्रश्न. यूनेस्को को विश्व विरासत स्थल काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

  • तेलंगाना

काकतीय रुद्रेश्वर ( रामप्पा ) मंदिर वर्ष 2021 में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल घोषित किया तथा यह है तेलंगाना राज्य में स्थित है

प्रश्न. यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त नृत्य शैली कौन सी है ?

  • कालबेलिया

कालबेलिया नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य है इस नृत्य को वर्ष 2010 में यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया था 

प्रश्न. यूनेस्को द्वारा घोषित हाल ही में भारत का 42 वां विश्व विरासत स्थल कौन सा है ?

  • होयसल मंदिर समूह 

प्रश्न. नाडा टब्बा दशहरा महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

  • मैसूर 

नाडा डब्बा दशहरा महोत्सव मैसूर ( कर्नाटक ) में हासिल शुक्ल दशमी को मनाया जाता है

प्रश्न. बुद्ध पूर्णिमा कब मनाई जाती है ?

  • वैशाख पूर्णिमा

वैशाख पूर्णिमा का त्योहार वैशाख पूर्णिमा को मनाया जाता है इसी दिन महात्मा बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति व महापरिनिर्वाण हुआ था

प्रश्न. केरल के सबरीमाला मंदिर में कौन से महोत्सव का आयोजन होता है ?

  • मकर विलुकू महोत्सव

प्रश्न. सरहुल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

  • झारखंड

प्रश्न. येमशे , मोहसु , हॉर्नबिल किस राज्य के त्यौहार है ?

  • नागालैंड

कौन सा महोत्सव मध्य प्रदेश राज्य में नहीं मनाया जाता है ?

  • थाईयुसम महोत्सव

थाईयूसम महोत्सव तमिलनाडु राज्य में मनाया जाता है इस महोत्सव में भगवान मुरूगन की पूजा की जाती है

प्रश्न. दक्षिण कोरिया की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • वॉन 

प्रश्न. इथियोपिया की राजधानी कौन सी है ?

  • अदीस अबाबा

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं आपको Static Gk Questions in Hindi 2024 Part 1 के प्रश्न एवं उत्तर आगामी परीक्षाओं में काम आएंगे हम आपको अगले पार्ट में भी ऐसे ही शानदार प्रश्न लेकर आएंगे स्टैटिक जीके को मजबूत करने के लिए निरंतर हमारे साथ प्रैक्टिस करते रहे