आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 9 ) : चंबल नदी किन राज्यों से प्रवाहित होती है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान नदी, जलप्रपात एवं झीलें के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं
यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 9 ) : चंबल नदी किन राज्यों से प्रवाहित होती है ?
प्रश्न. अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से संबंधित किया जाता है ?
दिहांग
- ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में सांगपो के नाम से जाना जाता है अरुणाचल प्रदेश में से दिहांग एवं असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है
प्रश्न. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?
दामोदर-भेडा
- रजरप्पा झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले में दामोदर एवं भैरवी या भेड़ा नदियों के संगम पर स्थित एक तीर्थ स्थल है अत्यंत प्राचीन मां छिन्नमस्तिका का मंदिर एवं राजप्पा जलप्रपात यहां का मुख्य आकर्षण केंद्र है
प्रश्न. ब्रह्मपुत्र नदी उद्गम से लेकर डेल्टा तक किन-किन देशों से होकर गुजरती है ?
चीन , भारत और बांग्लादेश
- ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में कैलाश पर्वत चेमायुंगडुंग ग्लेशियर में स्थित मानसरोवर झील से निकलती है जो भूटान , तिब्बत , भारत , बांग्लादेश में प्रवाहित होने के बाद बंगाल की खाड़ी में गिरती है
प्रश्न. भारतीय मरुस्थल की महत्वपूर्ण नदी कौन सी है ?
लूनी नदी
- लूनी नदी अजमेर के दक्षिण पश्चिम में अरावली श्रेणी से निकलती है यह नदी अरावली के समानांतर अर्थ मरुस्थलीय प्रदेश में प्रवाहित होती हुई कच्छ के रण में विलुप्त हो जाती है
प्रश्न. लोकटक क्या है ?
झील
- लोकटक भारत के मणिपुर राज्य में स्थित एक झील है काइबुल लामजाओ नामक राष्ट्रीय वन्य जीव अभ्यारण इसी झील के समीप स्थित है यह विश्व का एकमात्र तैरता हुआ पार्क है यहां पर संगाई हिरण पाया जाता है
प्रश्न. सिंधु नदी की वह सहायक नदी कौन सी है जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है ?
सतलुज नदी
- सतलुज नदी का उद्गम कैलाश श्रेणी की दक्षिण ढाल पर स्थित मानसरोवर झील के निकट राकस ताल झील से होता है इसकी कुल लंबाई 1450 किलोमीटर है प्रसिद्ध भाखड़ा बांध सी नदी पर स्थित है
प्रश्न. चंबल नदी किन राज्यों से प्रवाहित होती है ?
उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान
- चंबल नदी मध्य प्रदेश के मऊ के निकट विंध्य पर्वत श्रेणी के जानापाव पहाड़ी से निकलती है यह उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना नदी में मिलने से पूर्व मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के मध्य सीमा बनाती है इस प्रकार यह नदी तीन राज्यों ( मध्य प्रदेश , राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश ) से होकर प्रवाहित होती है चंबल नदी पर गांधी सागर बांध , राणा प्रताप सागर बांध , जवाहर सागर बाँध तथा कोटा बैराज बनाए गए हैं
प्रश्न. सांभर लवण झील कहां स्थित है ?
राजस्थान
- सांभर झील राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के समीप स्थित एक लवणीय झील ( खारे पानी की झील ) है इस झील से सबसे बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया जाता है इस झील में अरावली पर्वत श्रेणी के शिफ्ट चट्टानों में नीस की गतो से भरा हुआ निक्षेप ही नमक का प्रमुख स्रोत है
प्रश्न. भारत के किस राज्य में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है ?
उड़ीसा
- उड़ीसा राज्य की चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है यह एक लागू झील है जो बंगाल की खाड़ी का एक भाग है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 9 ) : चंबल नदी किन राज्यों से प्रवाहित होती है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें