आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 6 ) : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान जीवमंडल के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं
यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 6 ) : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
प्रश्न. गेंदे के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण कौन सा है और यह है किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – काजीरंगा,असम
- काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम में स्थित है जो एक सीन वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है यह है भारत में एक सींग वाले गैंडे का एकमात्र प्राकृतिक वास स्थल भी है यहां विश्व के दो तिहाई एक सिंह वाले गंदे पाए जाते हैं
प्रश्न. भारत का कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से आच्छादित हुआ है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट
- भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों का विस्तार उन क्षेत्रों में है जहां 200 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा होती है इन क्षेत्रों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह,असम,मेघालय , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा एवं पश्चिमी तटीय मैदान शामिल है
प्रश्न. अन्नामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – तमिलनाडु
- अन्नामलाई टाइगर रिजर्व भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की अन्नामलाई पहाड़ियों पर स्थित है इस वर्ष 2007 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के द्वारा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया इस पूर्व में इंदिरा गांधी वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जाना जाता था
प्रश्न. पेरियार टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – केरल
- पेरियार टाइगर रिजर्व दक्षिणी भारत के पश्चिमी घाट पर स्थित केरल राज्य के इडुक्की , कोट्टायम , और पठन्मथितता , जिले में स्थित है इसे 1982 ईस्वी में स्थापित किया गया था
प्रश्न. गिर जंगल किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – गुजरात
- गिर जंगल गुजरात राज्य में स्थित है जो एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है इस वर्ष 1975 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा प्रदान किया गया दक्षिण अफ्रीका की अतिरिक्त यह विश्व का एकमात्र स्थान है जहां शेरों को अपने प्राकृतिक आवास में रहते हुए देखा जा सकता है
प्रश्न. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – कर्नाटक
- बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक राज्य में स्थित है जहां रेडहेड गिद्ध , चीतल , वृहद वइसन और भारतीय हाथी पाए जाते हैं इस राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1973 में बाघ परियोजना के अंतर्गत बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया
प्रश्न. सुंदरबन टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
- सुंदरवन टाइगर रिजर्व पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में स्थित है यह राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र भी है यह बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करता है
प्रश्न. मेला घाट बाघ अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
- मेला घाट बाघ अभ्यारण महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले की उत्तरी भाग में स्थित है जिसे 1985 ईस्वी में स्थापित किया गया था सतपुड़ा श्रेणी में तापी नदी और गवली गढ़ पहाड़ियां इसकी सीमाएं बनती है
प्रश्न. कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – सिक्किम
- कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान जिसे कंचनजंगा बायोस्फीयर रिजर्व भी कहा जाता है सिक्किम राज्य में अवस्थित है कस्तूरी मृग , हिम तेंदुआ, हिमालयन तहर आदि किसी वन्य जीव अभ्यारण में निवास करते हैं
प्रश्न. दुधवा टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
- दुधवा टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश राज्य के खीरी जनपद में स्थित है जिसे 1987 ईस्वी में स्थापित किया गया था यह नेपाल के साथ उत्तर पूर्वी सीमा बनाता है यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं समृद्ध जैव विविधता वाला क्षेत्र है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 6 ) : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें