भारतीय राजव्यवस्था अर्थात Indian Polity कि अगर हम बात करें तो यह विषय सिविल सेवा ( UPSC , State PCS ) परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए अधिकतर विद्यार्थी Indian Polity M Laxmikanth Book 7th Edition PDF in Hindi पढ़ने का सुझाव देते हैं पढ़ने के साथ-साथ अगर प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों की भी प्रैक्टिस कर ली जाए तो वह टॉपिक आपको अच्छे से क्लियर हो जाएगा इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Indian Polity MCQ ( 5 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र टॉपिक से बनने वाले सभी प्रश्नों को हमें उत्तर एवं व्याख्या सहित आपको नीचे उपलब्ध करवाया है इसलिए इन प्रश्नों के साथ भी एक बार अच्छे से जरूर प्रैक्टिस कर लेना
Indian Polity MCQ ( 3 ) संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
Indian Polity MCQ ( 5 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. किसको नए राज्य बनाने या वर्तमान राज्यों की सीमाएं बदलने का अधिकार प्राप्त है ?
उत्तर – संसद
- संविधान के अनुच्छेद 2, 3 व 4 के अधीन सांसद साधारण बहुमत द्वारा नए राज्य का निर्माण किया वर्तमान राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन कर सकती है ऐसा विधेयक राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से संसद के दोनों सदनों में रखा जा सकता है
प्रश्न. किसके पास भारत संघ के भीतर एक नया राज्य बनाने की शक्ति है ?
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न. भारतीय राज्यों का प्रथम बार भाषाई आधार पर गठित विधेयक कब पास हुआ ?
उत्तर – 1956
- 1 अक्टूबर 1953 ई को स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था दिसंबर 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष सैयद फजल अली थे इसके अन्य सदस्य पंडित हृदयनाथ कुंजरू और सरदार के एम पणिक्कर थे राज्य पुनर्गठन अधिनियम जुलाई 1956 ईस्वी में पास किया गया
प्रश्न. कौन 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्य नहीं थे ?
उत्तर – पट्टाभि सीतारमैया
प्रश्न. किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया ?
उत्तर – 53 वां
- 53वें संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद 371 में खंड ‘G’ जोड़कर मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया
प्रश्न. झारखंड राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
उत्तर – सन 2000
- 28 वां में राज्य झारखंड ( बिहार से पृथक ) का गठन 15 नवंबर 2000 को किया गया
प्रश्न. पांडिचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?
उत्तर – 1956
- फ्रांस द्वारा सौंपी गई बस्तियां ( पांडिचेरी , यनाम , चंद्र नगर व केरिकल ) से 28 में 1956 को पांडिचेरी केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया गया
प्रश्न. भारतीय संविधान के अंतर्गत किस राज्य को विशेष दर्जा दिया गया है ?
उत्तर – जम्मू एवं कश्मीर
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष सवायत्ता मिली थी वही 35 A जम्मू कश्मीर राज्य विधान मंडल को स्थाई निवासी परिभाषित करने और उन नागरिकों को विशेष अधिकार प्रदान करने का अधिकार देता था भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया
प्रश्न. भारतीय संविधान में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा किस अनुच्छेद के तहत दिया गया ?
उत्तर – अनुच्छेद 370
प्रश्न. ऑपरेशन विजय के द्वारा किस राज्य को 1961 में भारतीय संघ का अंग बनाया गया ?
उत्तर – गोवा
- गोवा मुक्ति संग्राम , गोवा मुक्ति आंदोलन या गोवा मुक्ति संघर्ष सन 1961 में भारतीय सशस्त्र सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन विजय का एक अभियान था जिसके परिणाम स्वरुप गोवा को पुर्तगाल के आदि पत्ते से मुक्त कराकर भारत में मिल लिया गया
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Polity MCQ ( 5 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके