भारतीय राजव्यवस्था अर्थात Indian Polity कि अगर हम बात करें तो यह विषय सिविल सेवा ( UPSC , State PCS ) परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए अधिकतर विद्यार्थी Indian Polity M Laxmikanth Book 7th Edition PDF in Hindi पढ़ने का सुझाव देते हैं पढ़ने के साथ-साथ अगर प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों की भी प्रैक्टिस कर ली जाए तो वह टॉपिक आपको अच्छे से क्लियर हो जाएगा इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Indian Polity MCQ ( 6 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र उपलब्ध करवा रहे हैं
राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र टॉपिक से बनने वाले सभी प्रश्नों को हमें उत्तर एवं व्याख्या सहित आपको नीचे उपलब्ध करवाया है इसलिए इन प्रश्नों के साथ भी एक बार अच्छे से जरूर प्रैक्टिस कर लेना
Indian Polity MCQ ( 5 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र
Indian Polity MCQ ( 6 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारत का कौन सा हिस्सा 15 अगस्त 1947 के बाद भी पुर्तगालियों के नियंत्रण में रहा ?
उत्तर – गोवा
प्रश्न. नवीन राज्य तेलंगाना कब अस्तित्व में आया ?
उत्तर – 2 जून 2014
प्रश्न. हम ‘भारत का लौह पुरुष’ किसको कहते हैं ?
उत्तर – सरदार वल्लभ भाई पटेल
सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है
प्रश्न. 2015 में हुए भारत बांग्लादेश समझौते के अंतर्गत भारत की कुल कितनी बस्तियां बांग्लादेश को सौंपी गई ?
उत्तर – 111
119 में संविधान संशोधन अधिनियम 2013 द्वारा 2015 में भारत की 111 बस्तियां बांग्लादेश को शॉपी तथा बांग्लादेश ने भारत को 51 बस्तियां सोपी
प्रश्न. भारत संघ के साथ जम्मू एवं कश्मीर राज्य का विलय पत्र कब हस्ताक्षरित किया गया ?
उत्तर – 26 अक्टूबर 1947
26 अक्टूबर 1947 को राजा हरि सिंह द्वारा विलय पत्र पर हस्ताक्षर | भारत सरकार द 27 अक्टूबर को भारतीय सेना को कश्मीर भेजा गया तथा युद्ध की समाप्ति पर जनमत संग्रह की शर्त के साथ कश्मीर को भारत का अंग मान लिया गया
प्रश्न. संवत सुधार समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?
उत्तर – 1952
1952 में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने एक कैलेंडर सुधार समिति गठित की समिति को देश के विभिन्न प्रांतों में प्रचलित पंचांगों का अध्ययन करके सरकार को सटीक वैज्ञानिक सुझाव देने की जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि पूरे देश में एक समान नागरिक कैलेंडर लागू किया जा सके | प्रोफेसर मेघनाथ साहा इस कैलेंडर सुधार समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गए |
प्रश्न. संसद विधि द्वारा संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना कर सकेगी यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 2
संविधान का अनुच्छेद दो यह दर्शाता है कि ऐसे विदेशी राज्य क्षेत्र जो संविधान के अनुच्छेद 1 (3 ) (ग ) के तहत अर्जित किए जाने के पश्चात भारत के राज्य क्षेत्र का अंग बन जाते हैं उन्हें अनुच्छेद 2 के तहत विधि बनाकर संघ में शामिल किया जा सकता है
m
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian Polity MCQ ( 6 ) राज्य एवं संघ-राज्य क्षेत्र प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके